These things can also be used instead of garlic

लहसुन खाने से मना किया है डॉक्टर ने तो परेशान मत हो, खाने में अच्छे टेस्ट के लिए डालें ये चीज़े ज़ायका होगा लाजवाब 

Garlic Subtitute

These things can also be used instead of garlic

Garlic Substitute: हर कोई अपने खाने को अच्छा बनाते हुए कुछ न कुछ अलग मसाले डालता रहता है और इन मसालों से अच्छी महक भी आती है और शरीर के लिए अच्छे भी होते है। इन्हीं में से एक है लहसुन, जो किसी भी सब्जी के फ्लेवर को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में मदद करता है। अधिकतर लोग इसे अपनी हर तरह की सब्जी में इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई लोगों को डॉक्टर लहसुन खाने से मना भी करते है क्योंकि लोगों को इसकी एलर्जी होती है। ऐसे में वे अपने खाने को टेस्टी बनाने के लिए इसके विकल्पों की तलाश करते हैं। अगर आप भी लहसुन की जगह किसी अन्य फूड आइटम को अपनी डिश में शामिल करके अपने खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ाना चाहते हैं तो इसके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं। 

चाइव्स 
चाइव्स को लहसुन का एक अच्छा विकल्प माना जाता है। इसमें हरे प्याज में लंबी-लंबी हरे रंग की घासनुमा पत्तियां होती हैं, जो आपके खाने के टेस्ट को बेहतर बनता है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन इसके अलावा इसे घर के गार्डन एरिया में भी उगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसमें कई तरह के पोषक तत्व जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, ई, के, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, फोलेट, मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, पोटैशियम आदि भी पाए जाते हैं। 

Chives: Nutritional Value, Health Benefits & Side Effects - HealthifyMe

इसे भी पढ़े : Fennel Seeds Benefits : गर्मी के मौसम में जरूर सौंफ खाने से मिलेंगे अनेको फायदे, पेट की परेशानियों को करती है दूर 

हींग
हींग का तड़का अधिकतर घरों में लगाया जाता है। हींग में लहसुन की तरह ही तीखी गंध होती है और इसलिए जब हींग को किसी सब्जी में शामिल किया जाता है तो खाने का टेस्ट काफी अच्छा लगता है। हालांकि, पकने पर हींग की सुंगध काफी हद तक खत्म हो जाती है। 

Benefits Of Hing: Know The Surprising Benefits Of Asafetida - Benefits Of  Hing: जानिये एक चुटकी हींग के हैरान कर देने वाले फायदे, पेट की समस्याओं का  है रामबाण इलाज | Lifestyle

लेमन जेस्ट 
लेमन जेस्ट को आप कच्चे लहसुन के विकल्प में रूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि इसमें कच्चे लहसुन के समान बहुत अधिक तीखापन नहीं होता है, लेकिन फिर भी यह आपके खाने के टेस्ट को काफी हद तक एन्हॉन्स करने में मदद करता है। लेमन जेस्ट को कद्दूकस की मदद से निकालकर इसे कच्चा ही इस्तेमाल किया जाता है। 

You Should Add Lemon Zest to Everything You Eat and Drink | MyRecipes

इसे भी पढ़े : Sweet Lassi Benefits: गर्मियों में लस्सी पीने के अनेको फायदे, देखें वजन कम करने में करती है मदद 

मस्टर्ड पाउडर
लहसुन के विकल्प के रूप में आप मस्टर्ड पाउडर का इस्तेमालकरने पर भी विचार कर सकते हैं। खासतौर से अगर आपको किडनी या दिल की समस्या है तो ऐसे में लहसुन की जगह मस्टर्ड पाउडर इस्तेमाल करना यकीनन काफी अच्छा रहेगा। चूंकि यह पीले रंग का होता है तो यह कुछ हद तक आपके खाने के रंग को बदल सकता है।   

How To Make Mustard Powder| सरसों का पाउडर कैसे बनाएं| Mustard Powder  Banane Ka Tarika | how to make mustard powder at home | HerZindagi

गार्लिक पाउडर
अगर आपको लहसुन खाने से कोई समस्या नहीं है तो ऐसे में आप लहसुन की जगह मार्केट में मिलने वाले गार्लिक पाउडर को भी अपनी किचन कैबिनेट का हिस्सा बना सकती है। इसके इस्तेमाल से आपको एकदम वही टेस्ट मिलता है, जैसा कि आपको चाहिए। इस पाउडर को ना केवल आप  ग्रेवी तैयार करते समय उसमें मिक्स कर सकती हैं, बल्कि नो फायर कुकिंग में भी गार्लिक पाउडरइस्तेमाल किया जाता है। पाउडर के रूप में होने के कारण इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। साथ ही साथ, इसकी शेल्फ लाइफ भी काफी अधिक होती है। तो इस तरह से आप लहसुन ना होने पर इन चीजों का इस्तेमाल करें और अपने खाने के टेस्ट को कई गुना बढ़ाएं।

Garlic powder - Wikipedia