पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं दे रहीं टैक्स सेविंग FD से ज्यादा ब्याज, जानें कितना होगा लाभ
Tax Saving Schemes
नई दिल्ली। Tax Saving Schemes: सरकार ने हाल में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय बचत योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर मिलने वाली ब्याज दर में काफी बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा समय में इस पर 7.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज मिल रही है, जो कि बैंक एफडी की तुलना में काफी अधिक है।
टैक्स सेविंग एफडी को छोड़ दिया जाए तो सामान्य एफडी में निवेश करने पर सरकार की ओर से कोई खास टैक्स लाभ नहीं दिया जाता है। ऐसे में ये योजना ऐसे निवेशकों के बेहतर विकल्प है, जो सुरक्षित निवेश के साथ टैक्स की बचत करना चाहते हैं। आइए जानते हैं NSC कराने के फायदे...
NSC में न्यूनतम निवेश (Minimum investment in NSC)
एनएससी को केंद्र सरकार के द्वारा ऑफिस के माध्यम से जारी किया जाता है। इस वजह से यह बैंक एफडी जितनी ही सुरक्षित है और इसमें निवेशित राशि डूबने का कोई भी खतरा नहीं होता है। इसमें न्यूनतम 1000 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। इसका लॉक इन पीरियड पांच साल का होता है।
NSC में टैक्स की बचत (Tax saving in NSC)
एक वित्त वर्ष में एनएससी में 1.5 लाख रुपये तक निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C(Section 80C of Income Tax) के तहत छूट मिलती है और इसे आपकी कर योग्य आय में से घटा दिया जाता है।
लॉक इन पीरियड (lock in period)
एनएससी में एक बार निवेश करने पर आप निवेशित राशि को पांच साल के बाद ही निकाल सकते हैं। इसमें अवधि पूरी होने से पहले निकासी का विकल्प नहीं दिया जाता है। केवल मृत्यु या फिर कोर्ट के आदेश के बाद ही राशि निकाली जा सकती है।
लोन सुविधा (loan facility)
एनएससी पर बैंक लोन की सुविधा देते हैं। आप इसे बैंक में गिरवी रख आसानी से लोन भी ले सकते हैं।
यह पढ़ें:
सरकार ने आठ सालों में बांटे 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन, आप कैसे उठा सकते हैं फायदा
रिजर्व बैंक ने खरीदा 3000 Kg सोना, जानिए RBI के पास कितना गोल्ड
सस्ती होंगी CNG और PNG : सरकार ने बदला गैस की कीमतें तय करने का फॉर्मूला