IND vs SL : विराट कोहली से पहले भारत के इन खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट मैच
BREAKING

IND vs SL : विराट कोहली से पहले भारत के इन खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट मैच

विराट कोहली से पहले भारत के इन खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट मैच

IND vs SL : विराट कोहली से पहले भारत के इन खिलाड़ियों ने खेले हैं 100 टेस्ट मैच

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के चार मार्च से मोहाली में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के साथ भारतीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश करेगा। 34 साल के रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट कप्तान के रूप में खेलते नजर आएंगे तो 33 साल के पूर्व कप्तान विराट कोहली सात साल से ज्यादा समय के बाद सिर्फ बतौर बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच में उतरेंगे। इस तरह से यह टेस्ट मैच रोहित के लिए तो यादगार होगा, साथ ही विराट के लिए भी यह खास है, क्योंकि यह विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। ऐसे में विराट मोहाली में शतक जड़कर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे।

विराट ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में बनाया था। उसके बाद से विराट ने 15 टेस्ट की 27 पारियां खेली हैं, लेकिन उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। इस दौरान उन्होंने सिर्फ छह अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा है। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत भी सिर्फ 28.14 का रहा है। वहीं यदि तीनों प्रारूपों की बात की जाए तो पिछले शतक के बाद से विराट ने कुल 61 मैचों की 70 पारियां खेली हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े और उनकी औसत 38.04 की रही।

कमाल की बात यह है कि लंबे समय से इस खराब रिकार्ड के बावजूद विराट के नाम टेस्ट में टेस्ट में 27 शतक और तीनों प्रारूपों में मिलाकर 70 शतक लगाए हैं। आज भी उनकी टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 50.39 का है तो तीनों प्रारूपों में यह औसत 54.30 का है। विराट के शतक और औसत बताते हैं कि वह कितने बड़े बल्लेबाज हैं और अब जब वह अपने 100वें टेस्ट में उतरेंगे तो वह खुद भी अपने शतकों के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। उनके लिए फायदे की बात यह होगी कि अब कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होने से वह उन्मुक्त होकर बल्लेबाजी कर सकेंगे।

मोहाली को भी विराट के शतक का इंतजार : विराट के लिए एक चिंता की बात यह भी है कि मोहाली का आइएस बिंद्रा स्टेडियम उन स्टेडियम में शामिल है जहां वह अभी तक कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं। यहां उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट खेले हैं और इस दौरान दो अर्धशतकों के साथ 49.75 की औसत से 199 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 67 रन रहा है। इस तरह से मोहाली को भी विराट के शतक का इंतजार है।

कोई भारतीय नहीं जड़ सका 100वें टेस्ट में शतक : 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी इंग्लैंड के कोलिन काउड्रे थे। उन्होंने जुलाई 1968 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान बर्मिघम टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 104 रन बनाए थे और इस तरह से वह न सिर्फ 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, बल्कि 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले भी पहले खिलाड़ी बने। वैसे अब तक नौ खिलाड़ी अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ चुके हैं।

आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जबकि इंग्लैंड के जो रूट 100वें टेस्ट मंे दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। काउड्रे के अलावा इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और जो रूट ने उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने के साथ ही अपनी टीम के कप्तान भी थे। अब तक 11 भारतीय 100 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन कोई भी भारतीय अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं जड़ सका है। ऐसे में अब विराट से सभी को उम्मीद होगी कि वह अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर इस सूची में भारतीयों की उपस्थिति दर्ज कराएं।

प्रत्येक देश की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या-

देश, खिलाड़ी

इंग्लैंड, 15

आस्ट्रेलिया, 13

भारत, 11

वेस्टइंडीज, 9

दक्षिण अफ्रीका, 8

पाकिस्तान, 5

श्रीलंका, 5

न्यूजीलैंड, 4

100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय-

खिलाड़ी, टेस्ट

सचिन तेंदुलकर, 200

राहुल द्रविड़, 164

वीवीएस लक्ष्मण, 134

अनिल कुंबले, 132

कपिल देव, 131

सुनील गावस्कर, 125

दिलीप वेंगसरकर, 116

सौरव गांगुली, 113

इशांत शर्मा, 105

वीरेंद्र सहवाग, 104

हरभजन सिंह, 103

100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

स्कोर, खिलाड़ी, टीम, बनाम, स्थान, साल-

104, कोलिन काउड़े, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, बर्मिघम, 1968

145, जावेद मियांदाद, पाकिस्तान, भारत, लाहौर, 1989

149, गार्डन ग्रीनिज, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, सेंट जोंस, 1990

105, एलेक स्टीवर्ट, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2000

184, इंजमाम उल हक, पाकिस्तान, भारत, बेंगलुरु, 2005

120 व नाबाद 143, रिकी पोंटिंग, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, सिडनी, 2006

113, ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ओवल, 2012

134, हाशिम अमला, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, जोहानिसबर्ग, 2017

218, जो रूट, इंग्लैंड, भारत, चेन्नई, 2021