BCCI के 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में नहीं हैं ये पांच खिलाड़ी, शिखर धवन और दीपक चहर का भी नाम हो सकता है शामिल
ODI World Cup 2023
ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को मुंबई में टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग(review meeting) में कई अहम फैसले लिए. बैठक में भारतीय टीम के पिछले साल (2022) के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई और साथ ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए 20 खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया.
अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत को करीब 35 वनडे मैच खेलने हैं और 20 खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए अगले 35 वनडे में रोटेट किया जाएगा. 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में कुछ ऐसे बड़े क्रिकेटर्स भी हैं, जिनके नाम नहीं है.
यह पढ़ें: क्या टी20 विश्व कप हारने का खामियाजा भुगतेंगे रोहित शर्मा? 1 जनवरी को BCCI करेगा समीक्षा
इनसाइडस्पोटर्स की रिपोर्ट की मानें तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने जिन 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें शिखर धवन, संजू सैमसन, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल नहीं है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है.
बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से भी अक्टूबर तक उनके वर्कलोड और फिटनेस पर नजर रखने को कहा है. एनसीए आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ मिलकर इन खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए काम करेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा कि ऐसे 20 खिलाड़ी हैं जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है और उन्हें 2023 वर्ल्ड कप तक रोटेट किया जाएगा.
टीम रिव्यू मीटिंग में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के रोडमैप के साथ-साथ खिलाड़ी की उपलब्धता, वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस मापदंडों के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा कुछ नई सिफारिशें भी की गईं. बोर्ड की समीक्षा बैठक में विश्व कप 2023 के लिए एक खाका तैयार किया गया. भारतीय बोर्ड ने यो-यो टेस्ट को वापस लाने का फैसला किया और साथ ही DEXA टेस्ट को भी चयन के लिए दूसरे पैरामीटर के रूप में जोड़ा है.
यह पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर: इलाज करेंगे BCCI के डॉक्टर, बोर्ड ने की विदेश भेजने की तैयारी
वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में धवन और अश्विन जैसे सीनियरों के नाम न होने से अब उनका करियर अंतिम पड़ाव पर आ गया है. धवन 37 और अश्विन 36 साल के हो चुके हैं. वहीं, लगातार चोटिल हो रहे दीपक चाहर के लिए भी आगे की राह मुश्किल होती जा रही है.
शार्दुल ठाकुर भी टेस्ट क्रिकेट के विपरीत, वनडे में बल्ले से अच्छा नहीं कर पाए हैं और वह अर्शदीप के अंदर आने के साथ ही बाहर हो गए हैं. संजू सैमसन भारतीय टीम में चौथे विकेटकीपर हैं. मध्य क्रम में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण वह वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर नजर आ रहे हैं.