राज्यसभा के लिए AAP PUNJAB के ये उम्मीदवार... क्या पार्टी के 'मास्टरमाइंड' को जानते हैं आप?
राज्यसभा के लिए AAP PUNJAB के ये उम्मीदवार... क्या पार्टी के 'मास्टरमाइंड' को जानते हैं आप?
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है, जिसकी जमकर चर्चा है। तो वहीं अब बारी है राज्यसभा के लिए चुनाव की। पंजाब में पांच राज्यसभा सीटों पर सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुलो का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जहां इसी को देखते हुए इन राज्यसभा सीटों पर चुनाव करवाया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इन राज्यसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कौन होंगें?
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी डॉ संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्डा को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बना रही है। बात अगर डॉ संदीप पाठक की करें तो कहा जाता है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के डॉ संदीप पाठक ही मास्टरमाइंड हैं। डॉ संदीप पाठक को पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की जीत का रणनीतिक चाणक्य माना जा रहा है।
हाल ही जारी हुआ था चुनावी शेड्यूल...
बतादें कि, हाल ही में चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने पंजाब सहित असम, त्रिपुरा, नागालैंड, केरल और हिमाचल प्रदेश की 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान किया था। चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 6 राज्यों में 13 राज्यसभा सीटों पर 31 मार्च को वोटिंग होगी और साथ ही परिणाम भी इसी तारीख में जारी हो जाएगा| इन सीटों के सभी सदस्य 2 से 9 अप्रैल के बीच रिटायर हो जायेंगे|