साल 2022 में आने वाली जन्माष्टमी पर बदलेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, देखे कौनसी है आपकी राशि  
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

साल 2022 में आने वाली जन्माष्टमी पर बदलेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, देखे कौनसी है आपकी राशि  

4 Zodiac sign will change

साल 2022 में आने वाली जन्माष्टमी पर बदलेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, देखे कौनसी है आपकी राशि  

Asrto World : इस साल 2022 में अगस्त में आने वाली इस बार की जन्मष्टमी पर सूर्य देव और भगवान श्रीकृष्‍ण जी की बरमार कृपा होने वाली है। ज्योतिष द्रिष्टी से इस माह में 18 अगस्‍त 2022 को भाद्रपद महीने की अष्‍टमी को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी मनाई जाएगी और इससे एक दिन पहले 17 अगस्‍त 2022 को सूर्य राशि परिवर्तन करके 4 राशियों में प्रवेश करेंगे। आइए जानते है ये 4 भाग्‍यशाली राशियां कौनसी हैं।  

मेष राशि (Aries): इस जन्मआष्ट्मी से एक दिन पहले सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्‍छे दिन लेकर आएगा। मेष राशि के जातक को किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा और उनके रुके हुए काम बनने लगेंगे। श्रीकृष्णा की कृपा से धन लाभ होगा साथ ही लव लाइफ, मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी।सितारों की चल बदलने से सेहत अच्‍छी रहेगा।   

कर्क राशि (Cancer): साल 2022 में सूर्य अभी कर्क राशि में ही हैं 17 अगस्‍त को राशि परिवर्तन करके इससे निकल जाएंगे फिर सूर्य का कर्क राशि से निकलना इस राशि के जातकों को लाभ पहुंचाएगा।  इस राशि के जातक करियर में बड़ी तरक्‍की पाएंगेऔर ट्रांसफर, प्रमोशन, नई जॉब मिलने के योग हैं। यह बदलाव भविष्‍य के लिए अच्‍छा साबित होगा। कर्क राशि वालो के लिए उनके व्यापार में उनको लाभ होगा।  

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातक इस जन्माष्टमी पर अपने जीवन में कुछ नए बदलाव देखेंगे क्योंकि सूर्य सिंह राशि में ही प्रवेश करेंगे और यह बदलाव सिंह राशि के जातकों के लिए अच्‍छा साबित होगा। ऐसे में भाग्य की द्रिष्टी से इन जातकों को सम्‍मान मिलेगा और उनकी कोई समस्‍या हल हो सकती है। अगर उनका कोई मामला कोर्ट में चल रहा था तो वह हल हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे जातको को नई नौकरी मिल सकती है। 

तुला राशि (Libra): सूर्य का गोचर तुला राशि वालों के लिए शुभ रहेगा।  इन जातको को धन लाभ होगा साथ ही करियर में लाभ होगा। अगर व्यापार की द्रिष्टी से तो व्‍यापारियों को बड़ा लाभ होगा। उनका व्‍यापार खूब चलेगा और बड़ा ऑर्डर मिलने, मुनाफा बढ़ने के भी योग हैं।