आज से बदल जाएंगे ये 4 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

आज से बदल जाएंगे ये 4 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

Rules change from 1st May 2023

Rules change from 1st May 2023

नई दिल्ली। Rules change from 1st May 2023: मई की पहली तारीख से ही कई नए सरकारी नियम लागू हो गए हैं। इन नए नियमों में जीएसटी से लेकर एलपीजी गैस तक शामिल है, जिनका सीधा असर आम आदमी के बजट पर होता है। ऐसे में इन नियमों को आपको जान लेना चाहिए, नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में...

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (commercial lpg gas cylinder price)

एक मई को तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपये कम कर दिए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और दाम जस के तस बने हुए हैं। इससे पहले अप्रैल में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 92 रुपये की कटौती की गई थी।

GST में बदलाव (Changes in GST)

सोमवार (1 मई,2023) से 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले आईआरपी पर लेनदेन की रसीद अपलोड करने की ऐसी कोई समयसीमा नहीं है।

ATM से लेनदेन (ATM transactions)

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एटीएम से लेनदेन को लेकर एक नया नियम लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने के बाद अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाएगी।

स्पैम कॉल्स को लेकर नया नियम हुआ लागू (New rule regarding spam calls came into force)

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को लेकर एक नया नियम 1 मई से लागू कर दिया है। इसके बाद 10 अंकों वाले नंबर से आने वाले फर्जी और प्रमोशनल कॉल्स पर रोक लग जाएगी। इसके लिए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं।

जेट फ्यूल के दाम में कटौती (jet fuel price cut)

जेट फ्यूल की कीमतों में एक मई से कटौती कर दी गई है। इस कारण दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 98,349.95/kL से घटकर 95,935.35/kL हो गई है।

यह पढ़ें:

Adani-Hindenburg मामले पर बड़ी खबर, SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने लिए 6 महीने का समय और मांगा

20 रुपये में 2 लाख रुपये का फायदा देगी ये सरकारी योजना, कैसे करें अप्लाई

कौन संभालेगा 41 लाख करोड़ का बिजनेस! बर्नार्ड अर्नाल्‍ट ले रहे अपने 5 बच्‍चों का टेस्‍ट, हर महीने करते हैं इंटरव्‍यू