लोकसभा चुनाव: ये 20 पोलिंग स्टेशन प्रत्याशियों के लिए बने खास
- By Vinod --
- Wednesday, 22 May, 2024
These 20 polling stations became special for the candidates
These 20 polling stations became special for the candidates- चंडीगढ़। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चंडीगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ पूर्वी क्षेत्र के 20 पोलिंग स्टेशनों के मतदाताओं को साधने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं जिसमें इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और हल्लोमाजरा सहित सेक्टर 29, 30 और 31 सेक्टर आते हैं। यहां जनसभाओं का दौर भी लगातार जारी है और प्रत्याशी घर घर पहुंच कर चुनावी वादे कर रहे हैं। शहरी आबादी में इस क्षेत्र को विशेष माना जा रहा है तभी निर्वाचन आयोग की ओर से 20 पोलिंग स्टेशनों में बांटे गया है। लिहाजा इस वोट बैंक के जरिए प्रत्याशियों के लिए यह पॉकेट किस्मत बदलने का एक गेटवे भी साबित हो सकती है। अर्थ प्रकाश की ओर से इन स्टेशनों के अंतर्गत मतदाताओं की अनुमानित आबादी 20189 है जिसमें 10557 महिलाएं और 9632 पुरुष मतदाता 1 जून को मतदान में अपनी भागीदारी निभाएंगे। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 32, 33, 34 व 35 का ब्यौरा।