पंचायतों में रिक्त पद में होगी भर्ती, पंचायती राज्य मंत्री सतपाल महाराज ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को तुरंत भरने के अधिकारियों को दिए निर्देश, हुई समीक्षा बैठक
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पंचायतों में रिक्त पद में होगी भर्ती, पंचायती राज्य मंत्री सतपाल महाराज ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को तुरंत भरने के अधिकारियों को दिए निर्देश, हुई समीक्षा बैठक

पंचायतों में रिक्त पद में होगी भर्ती

पंचायतों में रिक्त पद में होगी भर्ती, पंचायती राज्य मंत्री सतपाल महाराज ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक

पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने पंचायतों में रिक्त पड़े पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार, पंचायतों में आदर्श स्कूल, अस्पताल एवं मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को विकसित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को नेटवर्किंग सुविधा से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को निदेशालय पंचायतीराज में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। महाराज ने अफसरों को योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा है। उन्होंने सभी जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के विकास पर चर्चा की।

आजीविका संवर्धन को प्रोत्साहित करने के निर्देश
महाराज ने अधिकारियों से कहा कि पंचायतों में अच्छे आदर्श स्कूल व अस्पताल खोलना और मूलभूत ढांचा विकसित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश की सभी ग्रामपंचायतों को नेटवर्किंग सुविधा से जोड़ने, पंचायतों में कौशल एवं क्षमता विकास प्रशिक्षण के माध्यम से आजीविका संवर्धन को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए।

मंत्री ने पंचायतों में रिक्त पदों को भरने और पंचायतों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। पंचायत मंत्री ने 15वें वित्त आयोग की धनराशि के उपयोग में पंचायतों में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत को प्राथमिकता देने, पंचायतों में किसानों को जानकारियां भेजने के लिए बल्क मैसेंजिंग तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के क्षमता विकास के लिए अन्य प्रदेशों में हुए उत्कृष्ट कार्यों के अध्ययन भ्रमण करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में पंचायतीराज विभाग के सचिव नितेश कुमार झा, अपर सचिव नितेश भदौरिया, निदेशक बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।