हरियाणा में नहीं रहेगी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी
हरियाणा में नहीं रहेगी स्वास्थ्य कर्मियों की कमी
अस्पतालों,सीएचसी, पीएचसी में 2573 कर्मियों को अलाट किए स्टेशन
चंडीगढ़,11 जुलाई। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य के नागरिक अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप-केन्द्रों में आज 2573 नियमित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र देकर स्टेशन अलाट कर दिए गए हैं। इन स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढीकरण होगा।
अनिल विज ने सोमवार को यहा जानकारी देते हुए बताया कि इन नियमित स्वास्थ्य कर्मियों में 1469 स्टाफ नर्स (नसिंग आफिसर), 544 मल्टीपर्पज हैल्थ वर्करज (महिला), 289 प्रयोगशाला तकनीशियन (लैबोरेटरी टैक्नीशियन), 183 क्लर्क, 84 आपरेशन थियेटर सहायक और 4 टी.बी. हैल्थ विजीटर शामिल है।
विज ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगी। इसके अलावा, हरियाणा के 8 जिलों में मैडीकल कालेज बनाए जा रहे हैं जिनमें फरीदाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी, कैथल, यमुनानगर, महेन्द्रगढ व गुरूग्राम शामिल है।