Transfers of Guest Teachers: हरियाणा में गेस्ट टीचरों के नए सिरे होंगे तबादले, फिर से खोला पोर्टल
Transfers of Guest Teachers
सीएम से मुलाकात में हुआ था फैसला
चंडीगढ़, 29 सितंबर। Transfers of Guest Teachers: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने गेस्ट अध्यापकों के तबादले नए सिरे से करने का फैसला कर दिया है। इसके लिए बुधवार की रात से पोर्टल खोल दिया गया है। गेस्ट टीचरों के अन्य अध्यापकों के साथ हुए तबादले अब अमान्य होंगे। सभी गेस्ट टीचरों को नए सिरे से आवेदन करना होगा। प्रदेश में इस समय करीब 7200 गेस्ट टीचर हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में पीजीटी,टीजीटी, सी एंड वी अध्यापकों की तबादला प्रक्रिया के बाद सरकार ने 11 सितंबर को गेस्ट टीचरों के तबादले किए गए थे। गेस्ट टीचरों के तबादलों के दौरान उन्हें दूर-दराज के जिलों में भेज दिया गया। ट्रांसफर ड्राइव के बाद करीब 200 से 250 किलोमीटर तक दूर स्टेशनों पर हुए तबादलों को लेकर गेस्ट अध्यापकों में रोष था। जिसे लेकर पूरे हरियाणा में विरोध शुरू हो गया।
इस मुद्दे को लेकर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा शास्त्री के नेतृत्व में गेस्ट अध्यापकों ने 22 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मुलाकात की। जिसमें सीएम ने गेस्ट टीचरों को तबादले दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षा विभाग ने 28 सितंबर की देरशाम पत्र जारी करके गेस्ट अध्यापकों के नए सिरे से तबादले करने के लिए पोर्टल खोल दिया है। इसके तहत गेस्ट अध्यापक एक अक्तूबर रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक अपने-अपने जिले के विकल्प भर सकेंगे। अब गेस्ट अध्यापकों को उनके जिले के ही स्कूलों में तैनाती मिल सकेगी।