खुशखबरी...दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी !
7th pay Commission
DA Hike Today: केंद्र सरकार करोड़ों कर्मचारियों का इंतजार खत्म करने वाली है और आज उनके लिए सौगात देने का इंतजाम कर रही है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है. आज की कैबिनेट मीटिंग में इस पर चर्चा की जाएगी और सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाए जाने की उम्मीद है.
लंबे समय से हो रहा इंतजार
केंद्र सरकार की ओर से इस महंगाई भत्ते को बढ़ाने की प्रतीक्षा एक करोड़ के लगभग सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स कर रहे हैं. माना जा रहा था कि सरकार नवरात्रि के दौरान अपनी कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला लेने वाली है, हालांकि पिछली कैबिनेट ब्रीफिंग में इसकी घोषणा नहीं हुई जिसको आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णण ने संबोधित किया था.
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के महंगाई भत्ते यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. फिलहाल इनका महंगाई भत्ता 50 फीसदी पर है और इसके बढ़ने से ये कुल मिलाकर 53 फीसदी पर हो जाएगा.
कब से लागू होगा नया महंगाई भत्ता
अगर आज केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी तो एंप्लाइज को ये जुलाई-अगस्त-सितंबर के एरियर के साथ मिलेगा क्योंकी डीए हाइक एक जुलाई 2024 से लागू हो जाता है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी और जुलाई से बढ़कर मिलेगा.
त्योहारी सीजन जारी-दीवाली से पहले सैलरी बढ़ने की बारी
इस समय देश में त्योहारी सीजन चल रहा है और जल्द ही दीवाली का त्योहार आने वाला है. केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ता आज बढ़ाती है तो करोड़ों लोगों को बेहतरीन तोहफा आज ही मिल सकता है. दीवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों को बढ़ाकर सरकार लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही है.