अकाली दल के समय बेअदबी हुई,कांग्रेस ने दोषियों को बचाया,"आप" ने दिलवाया न्याय - राघव चड्ढा

अकाली दल के समय बेअदबी हुई,कांग्रेस ने दोषियों को बचाया,"आप" ने दिलवाया न्याय - राघव चड्ढा

अकाली दल के समय बेअदबी हुई

अकाली दल के समय बेअदबी हुई,कांग्रेस ने दोषियों को बचाया,"आप" ने दिलवाया न्याय - राघव चड्ढा

-बेअदबी करने वालों को अकाली-कांग्रेस का संरक्षण खत्म - राघव चड्ढा

-मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार में होगा बेअदबी का इंसाफ - राघव चड्ढा


चंडीगढ़, 7 जुलाई

साल 2015 में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में मोगा कोर्ट ने आरोपियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने बेअदबी के एक मामले में तीन दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीनों दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया  है। 

बेअदबी के आरोपियों को सजा मिलने के बाद कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि समालसर बेअदबी मामले में तीन लोगों को आज तीन साल की सजा सुनाई गई। अंतत:बेअदबी करने वालों को अकाली-कांग्रेस का संरक्षण खत्म हो गया। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार में न्याय होगा।

राघव चड्ढा ने अकाली दल और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ ही दिन पहले बहबल कलां मामले में सरकार के हक में फैसला आया। आप सरकार यह सुनिश्चित करेगी है कि बेअदबी मामले के अपराधी सलाखों के पीछे हों। क्या अपवित्र अकाली-कांग्रेस गठबंधन एक समान कार्रवाई का दावा कर सकता है? 

चड्ढा ने कहा कि अकालियों ने बेअदबी की घटना होने दी। कांग्रेस ने दोषियों को बचाया। अब 'आप' सरकार में बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना शुरू हो गया है। बेअदबी और गोली कांड के एक भी दोषी और साजिशकर्ता बच नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में न्याय की जीत हुई है। बेअदबी के आरोपी अब जेल जाएंगे।  बता दें कि साल 2015 में मोगा जिले के समालसर के मलके गांव में बेअदबी की घटना हुई थी।