Sixteen hours: खरड़ में सोलह घंटे बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान

खरड़ में सोलह घंटे बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान

Sixteen hours

खरड़ में सोलह घंटे बिजली रही गुल, लोग हुए परेशान

मोहाली। खरड की कई  रिहायशी सोसाटियां और कई गांवों के लोगों को सोलह घंटे से अधिक लंबे बिजली कट का सामना करना पड़ा। मंगलवार दोपहर ढाई बजे गुल हुई लाइट बुधवार सुबह छह बजे बहाल हो पाई। पूरी रात लोगों ने गाड़ियों और गलियों में घूमकर बिताई। लोगों का आरोप अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। मंगलवार दोपहर के समय 11 केवी के फीडर ‌गिलको वैली व 11 केवी के फीडर शिवालिक हाइटस के बीच अचानक कोई खराबी आ गई। जिस कारण कई कारण गिलको एरिया, गुग्गा माड़ी, लांडरां रोड, बडाला रोड, गुलमोहर सिटी, एक्मे हाइटस, शिवालिक सिटी, शिवालिक टावर, स्वराज एनक्लेव संते माजरा कालोनी, रायल पैलेस रोड, जोशन हाइटस रमन इनक्लेव व मित्तल पैराइाइज में लाइट ठप रही। लगातार लंबा बिजली कट लगने से इलाके से लोग मुश्किल में आ गए। लोगों का आरोप है कि जब भी वह विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे थे, तो कोई भी व्यक्ति फोन नहीं उठा रहेेे था। इलाके के सारे अधिकारियों के बिजली फोन भी रात दस बजे से बंद आ हरे थे। जबकि विभाग की मोबाइल एप पर कट का समय पूरा होने के बाद आगे का समय लिखा आ रहा था। लोग कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान से भी काफी नाराज थे। उनका कहना है कि खरड़ में बिजली की दिक्कत सबसे अधिक है। हर दिन लोग इस वजह से परेशान होते हैं। अभी तक भी इलाके में बिजली की सप्लाई पुराने सिस्टम से चलती है। मुलाजिम पूरे नहीं है। जिस वजह से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। गुलमोहर सिंह निवासी संदीप कौर ने बताया कि बिजली विभाग लोगों को लेकर गंभीर नहीं है। विभाग को अपनी रणनीति बदलनी होगी। साथ ही सभी को इस तरफ ध्यान देना होगा।