दो दर्जन गांवों में गेहूं की फसल में दाना ही नहीं पड़ा
दो दर्जन गांवों में गेहूं की फसल में दाना ही नहीं पड़ा
मोहाली। मोहाली औ फतेहगढ़ जिले के करीब चौबीस गांवों में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल में दाना ही नहीं पड़ा है। जिससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। लालडू ब्लॉक में इस तरह की समस्या आई है। इस मामले में पूर्व पार्षद परमजीत सिंह काहलों ने बताया कि यह समय किसानों के लिए काफी परेशानी वाला है। कई गांवों में किसानों द्वारा कंबाइन से गेहूं की कटाई की जगह तूड़ी वाली मशीन से तूड़ी ही बनबाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के किसानों ने सरकार से मांग की है कि इन एरिया की स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई करें। इसके अलावा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की टीम के सहयोग से इन एरिया में मिट्टी की जांच के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाए। साथ ही जमीन में कम पड़ रहे तत्वों को पूरा करने के लिए सरकार आगे आए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस मामले में किसानों का दल राज्य सरकार से मिलेगा। साथ ही अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।