कांग्रेस की बैठक में प्रत्याशियों पर नहीं बनी सहमति
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कांग्रेस की बैठक में प्रत्याशियों पर नहीं बनी सहमति

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

अब तीन से पांच सीटों पर घोषित होंगे प्रत्याशी
केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा नौ सीटों का पैनल

चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान अब लोकसभा चुनाव पर भी भारी पडऩे लगी है। कई बैठकों के बाद भी सोमवार को हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नौ सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन सकी। जिसके बाद अब पार्टी ने तय किया है कि पहले चरण में तीन से चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाए।

सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरणदास की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में सभी 9 सीटों पर आए संभावित नामों को लेकर चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया। करीब दो घंटे चली मीटिंग में संभावित प्रत्याशियों के नामों के फीडबैक के आधार पर 9 सीटों का पैनल तैयार किया गया। हरियाणा कमेटी द्वारा आज जिन नामों का पैनल तैयार किया गया है उसके बारे में केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी गई है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि एकदम से सभी नौ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करने की बजाए पहले चरण में तीन से चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाए।

बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बयान दिया कि केंद्रीय समिति की बैठक में हरियाणा को लेकर चर्चा की जाएगी। तीन से पांच सीटें फाइनल होने की संभावना है। प्रदेश की मीटिंग में 9 लोकसभा सीटों का पैनल तैयार कर लिया गया है।

यह पढ़ें:

नाजायज असला सहित एक काबु

रोहतक लोकसभा से लड़ूंगा चुनाव, दीपेंद्र का ऐलान

इनेलो ने युवा प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां की