कांग्रेस की बैठक में प्रत्याशियों पर नहीं बनी सहमति
Lok Sabha Election 2024
अब तीन से पांच सीटों पर घोषित होंगे प्रत्याशी
केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा नौ सीटों का पैनल
चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान अब लोकसभा चुनाव पर भी भारी पडऩे लगी है। कई बैठकों के बाद भी सोमवार को हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नौ सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन सकी। जिसके बाद अब पार्टी ने तय किया है कि पहले चरण में तीन से चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाए।
सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरणदास की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सभी 9 सीटों पर आए संभावित नामों को लेकर चर्चा के बाद पैनल तैयार किया गया। करीब दो घंटे चली मीटिंग में संभावित प्रत्याशियों के नामों के फीडबैक के आधार पर 9 सीटों का पैनल तैयार किया गया। हरियाणा कमेटी द्वारा आज जिन नामों का पैनल तैयार किया गया है उसके बारे में केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी गई है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि एकदम से सभी नौ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करने की बजाए पहले चरण में तीन से चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया जाए।
बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बयान दिया कि केंद्रीय समिति की बैठक में हरियाणा को लेकर चर्चा की जाएगी। तीन से पांच सीटें फाइनल होने की संभावना है। प्रदेश की मीटिंग में 9 लोकसभा सीटों का पैनल तैयार कर लिया गया है।
यह पढ़ें: