अतुल सुभाष की घटना के बाद भी नहीं हुए न्यायिक प्रणाली में कोई भी बदलाव, IIM की एक छात्रा ने बताई आपबीती
Prathyusha Challa: बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में चल रही जांच के बीच आईआईएम अहमदाबाद से स्नातक प्रत्यूषा चल्ला एक यूट्यूब वीडियो में अपने परिवार के पूर्व भाभी द्वारा कथित जबरन वसूली के कष्टदायक अनुभवों के बारे में बात की जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले अतुल सुभाष की दिल दहला देने वाली कहानी ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था तो वही अब प्रत्यूष चिल्ला की कहानी भी लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रही है, कि आखिर न्यायिक प्रणाली में बदलाव कब तक आएगा।
केवल 10 दिनों तक चली शादी
एक वीडियो में प्रत्यूष चल्ला ने बताया कि उनका भाई हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर है, जिसे 2019 में राजामुंदरी की एक महिला से शादी की थी और वह शादी केवल 10 दिनों तक ही चली। इस घटना के बारे में खुलासा दिसंबर 2024 में बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर चल रही बहस के बीच हुआ। जब एक बहन ने अपने भाई के द्वारा झेले गए कष्टों के बारे में बात की। आईआईएम स्नातक ने कहा कि उस महिला ने उनके माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किया, गंदी भाषा बोली और उनके भाई को बेडरूम में भी प्रवेश नहीं करने दिया। प्रत्यूषा ने बताया कि 10 दिनों के दौरान जब वह महिला उनके साथ रही तो उसने पूरे घर वालों को धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगी। जो की स्पष्ट रूप से उस महिला, उसकी बहन, उसके भाई और उसके प्रेमी द्वारा जबरदस्ती वसूली की योजना थी।
5 साल पहले हुआ मुकदमा दर्ज
प्रत्यूष चल्ला ने बताया की शादी के 10 दिन बाद ही वह महिला घर छोड़कर चली गई जिसके बाद उसने उनके खिलाफ सेक्शन 498 का केस दर्ज कराया। वीडियो में उसने कहा कि हमारी जानकारी या जांच के बिना ही एफआईआर दर्ज कर दी गई इसके बाद चल्ला ने दावा किया है, कि केस दर्ज होने के 5 साल बाद भी मुकदमा शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना को 5 साल हो गए और इस मामले की सुनवाई अभी तक शुरू नहीं हुई है यह दर्दनाक है, क्योंकि उनके माता-पिता की तबीयत खराब हो गई है। कथित फर्जी घरेलू हिंसा मामले के कारण परिवार को क्या-क्या झेलना पड़ रहा है, इसका खुलासा करते हुए चल्ला ने कहा कि उनके खिलाफ लंबित आपराधिक मामले के कारण उनके उत्कृष्ट शैक्षिक रिकार्ड के बावजूद उन्हें कई पेशेवर अवसर गंवाने पड़े। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और नेटीजंस ने अरेंज मैरिज में खामियों पर चिंता जताई है, जहां कुछ यूजर्स ने एक खास लिंग के पक्ष में कानून की आलोचना की वहीं कुछ यूजर्स ने खुद को ऐसे झूठे मामलों का शिकार बताया।