एमएलए कुलजीत रंधावा के घर बधाई देने वालों का लगा हुआ तांता,

एमएलए कुलजीत रंधावा के घर बधाई देने वालों का लगा हुआ तांता,

एमएलए कुलजीत रंधावा के घर बधाई देने वालों का लगा हुआ तांता

एमएलए कुलजीत रंधावा के घर बधाई देने वालों का लगा हुआ तांता,

डेराबस्सी001: बपने गांव बाकरपुर बधाई देने वालों समर्थकों से घिरे हुए एमएलए कुलजीत रंधावा। 


डेराबस्सी सीट से जीत के बाद से ही आम आदमी पार्टी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के गांव बाकरपुर में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मिठाई, फूलों के बुक्के व हार पहनाकर पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, पुलिस प्रशासन समेत हलके के लोग बड़ी तादाद में बधाई देने पहुंच रहे हैं। दरअसल, एमएलए बनने के साथ उनकी सरकार भी बन गई है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें उनसे कई गुना बढ़ गई है। अपने गांव में एकाएक ऐसी रौनक देखकर ग्रामीण भी गर्व से प्रफुल्लित हैं। 

मीडिया से बातचीत में रंधावा ने कहा कि जीरकपुर व डेराबस्सी को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाएंगे। एंबुलैंस तक जाम का हिस्सा बन रही हैं। ऐसे में हाइवे, स्टेट हाइवे पर रोजाना लगने वाले जाम की परेशानी दूर करने के लिए पुलिस व प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी करेंगे। जीरकपुर, डेराबस्सी व लालडू में बस स्टैंड की कारगर सुविधा प्रदान करेंगे। इसके अलावा सड़क व बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे। 
पूरे हलके काे पीने का स्वच्छ व फिल्टर्ड पानी मुहैया कराएंगे। शहरों व गांवों में लोग दूषित पानी पीकर रोगग्रस्त हो रहे हैं। अंडरग्राउंड पानी पहले ही दूषित है जिससे हलके में कैंसर फैल रहा है। किसने हमारा पानी खराब किया और कौन अब भी कर रहा है, उसे जरुर पकड़ेंगे और कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। डेराबस्सी हलके में एक बड़ा सरकारी अस्पताल लाना चाहेंगे ताकि हादसे में जख्मियों व रोग पीड़ितों को चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी के चक्कर न काटने पड़ें। जिस गांव गांव की आबादी 4 से 5 हजार है, वहां सरकारी डिस्पेंसरी व स्मार्ट स्कूल यकीनी बनाएंगे। जहां स्कूल है वहां टीचर्स की कमी नहीं रहने देंगे। रंधावा ने कहा कि वे इलेक्टड नुमाइंदों को तोड़ने की बजाय उन्हें भ्रष्टाचाररहित विकास के लिए जोड़ने का प्रयास करेंगे। दलबदल कराकर पार्टी की मुश्किलें नहीं बढ़ाना चाहेंगे।



Loading...