सीएम जिस फ्लाइट में सफर कर रहे थे उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी।
Technical Fault in the Flight
(अर्थप्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)
अमरावती :: (आंध्रा प्रदेश): Technical Fault in the Flight: दिल्ली में वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारी के बैठक लिए मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी(Chief Minister Shri YS Jagan Mohan Reddy) जिस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे थे, उसमें तकनीकी त्रुटि आ गई। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में पता चला कि पायलट ने देखा कि एसी वॉल्व में रिसाव(leak in ac valve) के कारण दबाव की समस्या उत्पन्न हुई है. पायलट ने समस्या देखी और वापस गन्नवरम हवाई अड्डे(Gannavaram Airport) के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री और अधिकारियों की एक टीम दिल्ली के दौरे के लिए शाम 5:03 बजे रवाना हुई। कुछ देर बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी नजर आई। फ्लाइट को वापस डायवर्ट कर दिया गया। शाम 5:27 बजे पुन: गन्नवरम में उतरा। सीएम ताडेपल्ली आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के लिए अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। सीएम आज रात 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
यह पढ़ें:
मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन का दिल्ली दौरा ।
विजयवाड़ा में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन
आंध्रा के समुद्रीतट सुरक्षा से जुड़ी चर्चा में नौसेना अधिकारी।