बिजली के मीटरों वाले पैनल को आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप
Panel Containing Electricity Meters
- 10-12 घरों के बिजली के मीटर जले
राजेश गर्ग
जीरकपुर। Panel Containing Electricity Meters: बलटाना क्षेत्र में स्थित एकता विहार कालोनी में आज उसे समय हड़कंप मच गया जब एक बिजली के मीटरों वाले पैनल में अचानक आग लग गई और पैनल में लगे हुए बिजली के मीटर धू-धू कर जल गए।
मौके से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार बीती रात से कुछ घरों में बिजली नहीं थी। जिसके चलते लोगों ने सुबह तक बिजली विभाग के अधिकारियों को बहुत बार फोन किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एकता विहार निवासी राजा सिंह ने बताया के बार-बार फोन करने पर भी बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी बिजली को ठीक करने नहीं आया। इसके बाद पूरी रात बिना बिजली और पानी के निकलने के बाद सुबह अचानक जब बिजली आई तो एकदम से मीटरों वाले पैनल में आग लग गई जिससे बिजली के मीटर जलकर राख हो गए। राजा सिंह ने बताया कि उस पैनल के पास ही किसी व्यक्ति ने कुछ कमरे किराए पर दे रखे हैं। उन किराएदारों द्वारा उस पैनल में बिजली की कुंडी लगाई जाती है और तारों से अक्सर छेड़छाड़ की जाती है। उन्होंने कहा कि यह हादसा शायद उन बिजली की कुंडी की वजह से ही हुआ होगा। उन्होंने कहा कि इस बिजली के मीटर वाले पैनल के पास कुछ कारें भी खड़ी थी। गनीमत यह रही के यह आग उन कारों को नहीं छु पाई। अगर आग उन कारों तक पहुंच जाती तो पेट्रोल वाली कार होने की वजह से यहां पर कोई अनहोनी भी हो सकती थी। इस आग की घटना के बाद फिर से बिजली विभाग को सूचित करने पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बाद दोपहर तक वहां पर तारों को ठीक करने का काम चल रहा था लेकिन उन घरों में बिजली की सप्लाई चालू नहीं हो पाई थी जिन घरों के मीटर इस पैनल में लगे हुए थे।
इस संबंधी और अधिक जानकारी लेने के लिए जब बिजली विभाग के जेई को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।