अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, स्लीपर कोच में लिखा था- चारबाग स्टेशन पर उड़ा देंगे ट्रेन

अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, स्लीपर कोच में लिखा था- चारबाग स्टेशन पर उड़ा देंगे ट्रेन

Threat of bombing Ayodhya Express

Threat of bombing Ayodhya Express

बाराबंकी। Threat of bombing Ayodhya Express: अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (4205) में बम की सूचना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन के एस आठ बोगी के शौचालय की दीवार पर बम रखने की सूचना लिखी होने से रेलवे प्रशासन सकते में आ गया।

रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, नगर कोतवाली पुलिस, सेना के बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड मौके पर पहुंची और यात्रियों को उतारकर सघन तलाशी शुरू की। शाम सात बजे स्टेशन पहुंची ट्रेन रात नौ बजकर 25 मिनट पर रवाना हो सकी। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या से शाम पांच बजकर 35 मिनट पर चली थी। बाराबंकी स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन के एस आठ बोगी के शौचालय की दीवार पर लिखा मिला कि इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा। यह भी लिखा मिला कि इस संदेश को फेक मत समझा जाए।

बम को बैग में रखा गया है। संदेश के आखिर में अब्दुल अंसारी मुरादाबाद लिखा था। कंट्रोल रूम की सूचना पर हरकत में आइ फोर्स ने ट्रेन को प्लेट फार्म नंबर एक पर रोक दिया। यात्रियों को उतारा गया। ट्रेन के एस फाइव, एस सिक्स की बोगी की सघन तलाशी कराई गई।

करीब ढाई घंटे बाद ट्रेन को तलाशी के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। डरे व सहमे रहे यात्री : अयोध्या से बैठी सुधा गौर ने बताया कि ट्रेन अयोध्या से सही समय पर चली थी। बाराबंकी स्टेशन पर अचानक जब ट्रेन को रोका गया, तब पता चला की बम की सूचना की वजह से रोका गया है। मारे डरकर वह परिवार के साथ ट्रेन से उतरीं।

यात्री अजय कुमार, मंगला यादव ने बताया कि उन लोगों को जरूरी काम से दिल्ली जाना था, लेकिन अचानक बम की सूचना से वे डर गए। अयोध्या से बैठे मो. अहद, रेशमा बानो सहित बड़ी संख्या में यात्री बम की सूचना से परेशान दिखे।

दिव्यांग यात्रियों को हुई दिक्कत 

एस आठ में यात्रा कर रहे दिव्यांग रज्जाक को उनके साथ सफर कर रहे यात्रियों ने किसी तरह ट्रेन से नीचे उतारा। एक अन्य दिव्यांग यात्री भी परिवार वालों की मदद से ट्रेन से उतर सके। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक पीयूष वर्मा ने बताया कि सघन तलाशी के बाद ट्रेन को रात नौ बजकर 25 मिनट पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। प्लेटफार्म नंबर दो से अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया।

भूख प्यास से परेशान रहे यात्री

ट्रेन को अचानक रोक दिए जाने से यात्री भूख प्यास से परेशान रहे। कुछ यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर बस से जाने में ही भलाई समझी। यात्री सुधाकर ने बताया कि पानी की बोतल स्टेशन पर न मिलने से परिसर के बाहर जाना पड़ा। खाना भी यहीं पर लिया है। जीआरपी प्रभारी जय नारायण, आरपीएफ प्रभारी एसके सिंह समेत पुलिस की अधिकारी तलाशी कराते रहे।