IRCTC की वेबसाइट में हुई भयंकर गड़बड़ी, सोशल मीडिया में मचा बवाल तो इसके शेयर में भी आई गिरावट
IRCTC ticket booking: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी के ई टिकटिंग प्लेटफार्म पर रख रखाव के कारण काफी समस्या सामने आई, जिसके तहत लोग टिकट बुक करने या उसका प्रबंधन करने में असमर्थ हो गए और आक्रोश फैल गया। बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर तत्काल के व्यस्त समय में प्लेटफार्म के डाउन होने पर अपनी निराशा व्यक्त की, तो वहीं दूसरी तरफ़ IRCTC का शेयर भी इसके कारण गिर गया। तो आइए थोड़े विस्तार से जानते हैं, कि यह समस्या लोगों को क्यों झेलनी पड़ी।
सोशल मीडिया में निकला लोगों का गुस्सा
जब आईआरसीटीसी एप अपना काम करने में असमर्थ रहा और लोग अपनी टिकट बुक नहीं कर पाए तब उनका गुस्सा सोशल मीडिया एक्स के जरिए निकाला। गुस्से में एक व्यक्ति ने कहा आईआरसीटीसी की वेबसाइट तत्काल समय पर कैसे बंद हो सकती है? जब हम वेबसाइट तक नहीं बना सकते तो हम बुलेट ट्रेन बनाने की क्यों चिंता कर रहे हैं? एक अन्य ने कहा कि भारत चांद पर पहुंच गया लेकिन भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग आप क्रश हुए बिना तत्काल बुकिंग नहीं कर सकता यह 2024 है, और एक स्थिर सर्वर रॉकेट साइंस नहीं होना चाहिए। तो वहीं तीसरे ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा आईटी हब है फिर भी यह एक वेबसाइट को ठीक नहीं कर सकता। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो आईआरसीटीसी तक पहुंचाने की कोशिश करते समय मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था, कि मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण ई टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी। कृपया बाद में प्रयास करें प्लेटफार्म ने कुछ नंबर भी दिए हैं जिन पर उपयोगकर्ता डाउन टाइम के दौरान अपने टिकट रद्द करने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
शेयर में आई गिरावट
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के टिकटिंग प्लेटफार्म पर बड़ी गड़बड़ी की रिपोर्ट के बाद BSE पर इसके शेयर 1.4% गिरकर 778.80 रुपए के निचले स्तर पर आ गया। इस गिरावट के बाद तो IRCTC को और भी धक्का लगा क्योंकि उसके पहले ही सोशल मीडिया पर जमकर इसका विरोध हुआ और लोगों ने जमकर भारतीय रेल की खिल्ली उड़ाई।