Housing Sales: घरों की बिक्री में आया उछाल, जनवरी से सितंबर के बीच 87 प्रतिशत बढ़ी सेल

Housing Sales: घरों की बिक्री में आया उछाल, जनवरी से सितंबर के बीच 87 प्रतिशत बढ़ी सेल

Housing Sales

Housing Sales

नई दिल्ली. Housing Sales: देश के 7 प्रमुख शहरों में इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री 87 प्रतिशत बढ़कर 2,72,709 यूनिट्स पर पहुंच गई. प्रॉपर्टी कंसल्‍टेंट कंपनी एनारॉक (Anarock) की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, मजबूत मांग के साथ इस अवधि की घरों की बिक्री कोविड-19 की शुरुआत से पहले वर्ष 2019 ​में हुई कुल बिक्री से अधिक है. 2021 की जनवरी-सितंबर की अवधि में घरों की बिक्री 1,45,651 यूनिट्स की रही थी.

प्रमुख हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म में से एक है एनारॉक

एनारॉक प्रमुख हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म में से एक है. कंपनी देश के 7 प्रमुख शहरों यानी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे की प्राथमिक बिक्री की निगरानी करती है.

पिछले साल जनवरी से सितंबर के बीच 7 प्रमुख शहरों में 1,45,651 यूनिट्स की बिक्री

आंकड़ों के मुताबिक, इन 7 शहरों में घरों की बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान बढ़कर 2,72,709 यूनिट्स हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,45,651 यूनिट्स थी. इस कैलेंडर वर्ष में जनवरी-सितंबर का आंकड़ा पूरे 2019 के दौरान बेची गई 2,61,358 यूनिट्स से अधिक है. वहीं, महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से वर्ष 2020 में घरों की बिक्री घटकर 1,38,344 यूनिट्स रह गई थी.

प्रोत्साहनों से भारत के प्राइमरी हाउसिंग मार्केट में सुधार

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कम स्टांप शुल्क के रूप में महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य सरकारों की तरफ से दिए गए प्रोत्साहनों से भारत के प्राइमरी हाउसिंग मार्केट में सुधार आया है. इन वजहों के चलते वर्ष 2021 में घरों की बिक्री बढ़कर 2,36,516 यूनिट्स हो गई और इस साल इसमें गति बनी हुई है.

दिल्ली-एनसीआर में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की बिक्री 49,138 यूनिट्स रही

एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज की बिक्री जनवरी-सितंबर में दोगुने से अधिक होकर 49,138 यूनिट्स हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 22,478 यूनिट्स थी. इसके अलावा मुंबई महानगरीय क्षेत्र में बिक्री 48,716 यूनिट्स से 67 फीसदी बढ़कर 81,315 यूनिट्स हो गई.