अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़

अंडा खिलाने में हुई देरी तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल ने दुकान में कर दी तोड़फोड़

Noida Police Video Viral

Noida Police Video Viral

Noida Police Video Viral: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां नोएडा इलाके के सेक्टर- 113 थाना क्षेत्र के सोरखा चौकी में तैनात चौकी प्रभारी, एक दारोगा और कांस्टेबल ने एक दुकान में तोड़फोड़ कर वहां रखा खाने पीने का सारा सामान पलट दिया, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

 

दुकान में तोड़-फोड़ करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक दुकानदार के समान को फेंक रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह घटना सोरखा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, दरोगा आवेश मलिक व कांस्टेबल मानवेंद्र कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया गया है, तथा विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि पुलिसकर्मी दुकानदार के यहां अंडा खाने गए थे, जिसमें दुकानदार ने देरी की। इस वजह से उसके यहां तोड़फोड़ की गई।

यह पढ़ें:

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों की कार बरामद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी

बांदा में खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 की मौत: मरने वालों में मां-बेटा; कटर मशीन से काटकर निकाले गए शव; 120 की स्पीड में थी गाड़ी