There was 100 percent occupancy in the hotels of the tourist places of Himachal Pradesh, with advance booking, tourists came to the tourist places of the state.

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों के होटलों में 100 प्रतिशत ऑक्‍यूपेंसी हुई, एडवांस बुकिंग के साथ पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों में आए

There was 100 percent occupancy in the hotels of the tourist places of Himachal Pradesh

There was 100 percent occupancy in the hotels of the tourist places of Himachal Pradesh, with advanc

शिमला:मैदानों में पार 40 के पार पहुंच गया है और गर्मी ने अपने प्रचंड तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में गर्मी से निजात के लिए पर्यटक देव भूमि हिमाचल के पर्यटन स्थलों में उमड़ रही है। वीकएंड पर गर्मी के कड़े तेवरों के साथ प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। होटलों में आक्यूपेंसी सौ प्रतिशत हो गई है। एडवांस बुकिंग के साथ पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों में आ रहे हैं और रविवार को ये संख्या और बढ़ेगी।

प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सवा दो लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। पर्यटन कारोबार आगामी दिनों में और बढ़ने का अनुमान है। मैदानों के साथ पहाड़ों में भी गर्मी की तपिश कुछ ज्यादा बढ़ी हुई है। दो दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की औसत वृद्धि दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने 12 से पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण कुछ स्थानों पर वर्षा और आंधी की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी से राहत के लिए पर्यटक पहाड़ों की तरफ से आ रहे हैं।

रोहतांग-मनाली व शिमला में पर्यटकों की संख्या ज्यादा

इन दिनों प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों में रोहतांग, मनाली व शिमला में पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक है। रोहतांग के खुलने के बाद से पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। शिमला, कुफरी, नारकंडा में पर्यटकों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। इसके अलावा चायल, मैक्लोडगंज में काफी पर्यटक पहुंच रहे हैं।

सेब से लदे पेडों में बिता रहे समय

सेब के बागीचों में पेड़ सेबों से लदे हुए हैं। ऐसे में पर्यटक बागीचों की सैर का आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों को घुमाने के लिए अलग से पैकेज बनाए गए हैं और इन क्षेत्रों में ज्यादा तादाद में पर्यटक जा रहे हैं।

इन दिनों पर्यटकों की संख्या बढ़ी हुई है। होटल पूरी तरह से भरे हुए हैं। एडवांस बुकिंग करवा पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटन कारोबार को पंख लगे हैं।