There is talk of making Kiran Bedi the Governor of Punjab

किरण बेदी को पंजाब की राज्यपाल बनाने की चर्चा, अमृतसर में पैदा हुई राज्यपाल बन सकती है या नहीं ये बड़ा सवाल?

There is talk of making Kiran Bedi the Governor of Punjab

There is talk of making Kiran Bedi the Governor of Punjab

There is talk of making Kiran Bedi the Governor of Punjab- चंडीगढ़। चंडीगढ़ की पूर्व पुलिस प्रमुख किरण बेदी को लेकर पंजाब के राज्यपाल बनाने को लेकर शहर की राजनीति गलियारों में जोर शोर से चर्चा शुरू हो गई है। हाल ही में राज्यपाल के पद से त्याग पत्र दिए बनवारी लाल पुराहित बाद अब किरण बेदी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि अगली पंजाब की राज्यपाल किरण बेदी होंगीं। इस संबंध में पंजाब भाजपा के एक नेता ने दावा भी किया है । लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अमृतसर में जन्मी किरण बेदी को पंजाब का राज्यपाल बनाया जा सकता है या नहीं। इसको लेकर नई बहस शुरू हो गई है।

इससे पूर्व पंजाब में भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई ने दावा करते हुए कहा कि पहली महिला आईपीएस किरण बेदी राज्य की अगली गवर्नर होंगी। डॉ. सोई ने इस बारे में सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट डाली। डॉ. कमल सोई ने बताया कि उनके पंजाब आने के बाद राज्य के हालात बदलेंगे। अमृतसर की पली बढ़ी किरण बेदी पंजाब को अच्छी तरह से जानती हैं।

हालांकि जब उनके बयान की चर्चा तेज हुई तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले डॉ. कमल सोई पंजाब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हैं। वह केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री के तहत आने वाली नेशनल रोड सेफ्टी काउंसिल के मेंबर भी हैं।

केजरीवाल संग अन्ना आंदोलन का प्रमुख चेहरा थीं बेदी

किरण बेदी पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़ी हुई थी। जब आंदोलन के बाद अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई तो किरण उनके साथ नहीं गईं। बेदी का नाम ऐसे वक्त  में चर्चा में आया है, जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और पिछले गवर्नर बीएल पुरोहित के बीच खूब विवाद चला। सीएम भगवंत मान और गवर्नर पुरोहित के बीच चि_ियों से लेकर बयानबाजी का दौर चलता रहा। किरण बेदी इससे पहले पुडुचेरी की राज्यपाल रह चुकी हैं। हालांकि अभी तक किरण बेदी को पंजाब का गवर्नर बनाए जाने के बारे में कोई औपचारिक आदेश सामने नहीं आया है। पंजाब राजभवन के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल नए गवर्नर को लेकर उनके पास किसी के नाम की औपचारिक सूचना नहीं है।

अमृतसर में हुआ बेदी का जन्म

किरण बेदी का जन्म 6 जून 1949 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वे एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी रही हैं। 1966 में किरण बेदी को नेशनल जूनियर टेनिस चैंपियनशिप जीती थी। 1965 से 1978 तक उन्होंने कई राष्ट्रीय  व इंटर स्टेट कंपीटीशन जीते। 1972 में आईपीएस जॉइन करने वाली वे पहली महिला थी। आईपीएस अधिकारी बनने के बाद वे दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़ और मिजोरम में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

 

यह भी पढ़ें...

मेयर चुनाव, मान सरकार से टकराव और अमित शाह से मीटिंग; बनवारी लाल पुरोहित ने अचानक क्यों फोड़ा इस्तीफे का बम? सवाल उठे

 

यह भी पढ़ें...

हरियाणा गवर्नर दत्तात्रेय को पंजाब गवर्नर का चार्ज! जिम्मेदारी बढ़ी तो चंडीगढ़ प्रशासक भी होंगे, बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफे से हलचल