बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अगले राष्ट्रपति बनने की हो रही है चर्चा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अगले राष्ट्रपति बनने की हो रही है चर्चा
नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी सुगबुगाहट की उन्हें नहीं है कोई जानकारी
पटना (बिहार) : बिहार के सियासत में एक नया उफान आया है। राजनीतिक गलियारे से यह आवाज आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार क्या वाकई केंद्र का रुख करने वाले हैं। नीतीश कुमार को देश का अगला राष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गई है। गौर तलब है कि मौजूदा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई महीने में खत्म हो रहा है और इसी बीच नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर सियासी गलियारे में हलचल की खबर है। यह खबर फैलते ही बिहार में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है। हाँलाँकि जब नीतीश कुमार से इस बाबत पूछा गया तो, उन्होंने छोटा जवाब देते हुए सवाल को टाल दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बात में, कोई दम नहीं है। यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनकी उम्मीदवारी की चर्चा कर रहा है, तो नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। इधर नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाये जाने को लेकर कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने की चर्चा को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारी तो हार्दिक ईच्छा है कि नीतीश कुमार ऊँचे पद पर जाएं। इसके लिए उन्हें शुभकामना है। कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि एक बिहारी होने के नाते उन्हें खुशी होगी कि बिहार का कोई नेता देश का राष्ट्रपति बने। डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के बाद कोई बिहारी इस पद पर बैठेगा, तो सभी को गर्व होगा। नीतीश कुमार में यह योग्यता और क्षमता है। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार तो प्रेसिडेंट मैटेरियल हैं ही। नीतीश कुमार को पूरा बिहार, देश और दुनिया के लोग जानते हैं। नीतीश कुमार का जो विजन है वो राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। बिहार को आगे बढ़ाने में नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है। वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति हैं। अभी कोई वैकेंसी नहीं है। बताते चलें कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की रणनीति पर उनके पुराने साथी प्रशांत किशोर ने काम भी करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों प्रशांत किशोर दिल्ली में नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इस प्रस्ताव को रखा है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर सहमति दें।प्रशांत किशोर ने इसके समर्थन में दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है। चर्चा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से प्रशांत किशोर ने इस मसले पर बातचीत की है। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा से भी इस मामले पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे। यह सच है कि नीतीश कुमार ने इस मसले पर किसी तरह का सकारात्मक बयान नहीं दिया है। लेकिन अभी की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए इसे, बीजेपी का भी बड़ा जेम प्लान माना जा सकता है। नीतीश कुमार को बिहार से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद ही, बिहार में सरकार बनाने का सपना देख रही बीजेपी का रास्ता साफ हो सकेगा।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह