हनुमान जी की पूजा करने से नहीं रहता मृत्यु का भय
- By Habib --
- Monday, 10 Oct, 2022
There is no fear of death by worshiping Hanuman ji.
मुनष्य जीवन में तमाम तरह की परेशानियों से घिरा रहता है। बहुत से लोगों को जीवन इनसे बुरी तरह प्रभावित होता है। कई बार ऐसा होता है कि परेशानी का हल नहीं होने पर हम सब ईश्वर की शरण लेते हैं। हमारी कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी परेशानियों का कारण बनती है। जीवन में आने वाले सभी तरह के कष्टों से मुक्ति पाने और बचने का एक खास उपाय है हनुमंत आराधना।
माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह के कष्ट छूट जाते हैं। इनकी पूजा से मनुष्य जीवन के सभी तरह के दुखों से मुक्ति पा लेता है। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, हनुमानाष्टक और बजरंग बाण का नित्य पाठ एवं मंगलवार के दिन हनुमान जी के दर्शन करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।
दक्षिण दिशा को यमराज का घर माना गया है। जिस स्वरूप में हनुमान जी दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हों, उस तस्वीर की पूजा करने से मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। अगर आप दुर्भाग्य से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको हनुमान जी की ऐसी तस्वीर की आराधना करनी चाहिए जिसमें वो प्रभु राम, लक्ष्मण और माता सीता के चरणों में बैठे हों।
ऐसी तस्वीर जिसमें स्वयं पवनपुत्र भक्ति भाव में हों उसकी पूजा करने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैं। सफेद स्वरूप और रंगीन वस्त्रों में पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करने से नौकरी में प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनकी चिंता भी दूर हो जाती हैं। ऐसी तस्वीर जिसमें हनुमान जी भक्ति में लीन हैं, उसकी पूजा करने से आपको मानसिक शक्ति प्राप्त होती है। साथ ही साथ आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है।