There is no employment for children, safety of people is important, there should be improvement in hospitals and schools

बच्चों को रोजगार नहीं, लोगों की सुरक्षा अहम, अस्पताल-स्कूलों में हो सुधार: यशवीर

There is no employment for children, safety of people is important, there should be improvement in h

There is no employment for children, safety of people is important, there should be improvement in h

There is no employment for children, safety of people is important, there should be improvement in hospitals and schools- होडल। होडल विधानसभा क्षेत्र से यशवीर जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे हैं का कहना है कि रोजगार, सुरक्षा, स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे हैं जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। पढ़ाई कर चुके  बच्चों के पास रोजगार नहीं, क्षेत्र में अपराध के चलते लोगों की सुरक्षा, अस्पतालों में डॉक्टर या उपकरण न होना, रेलवे स्टेशन की सुविधा होना जरूरी है।

अस्पताल में जो लोग पहुंचते हैं तो उन्हें वल्लभगढ़ या फरीदाबाद के अस्पतालों में रेफर कर दिया  जाता है क्योंकि यहां डॉक्टर नहीं या टेस्ट करने की मशीनें नहीं। रेलवे स्टेशन होना जरूरी है ताकि लोग शाम को या अन्य समय घर सकुशल पहुंच सकें। कम से कम चार गाडिय़ां यहां से चलाई जानी चाहिए ताकि लोगों को आने जाने की अच्छी सुविधा मिल सके और होडल शहरों के साथ अच्छा कनेक्ट हो सके। अस्पताल व स्कूल की बिल्डिंग भी ठीक नहीं है।