असामाजिक तत्व द्वारा शराब के नशे में जैन संतों से पैसे की मांग के साथ मार-पीट से पूरे जैन समाज में रोष

असामाजिक तत्व द्वारा शराब के नशे में जैन संतों से पैसे की मांग के साथ मार-पीट से पूरे जैन समाज में रोष

Anger in the Entire Jain Community due to the Assault

Anger in the Entire Jain Community due to the Assault

अर्थ प्रकाश 
सुभाष जैन 
कछाला ,सिंगोली (म.प्र.)/पानीपत: Anger in the Entire Jain Community due to the Assault: 
ज्ञानगच्छाधिपति श्रुतधर पंडित रत्न 1008 पूज्य श्री प्रकाशचन्द्रजी म.सा. के आज्ञानुवर्ति संत भगवंत पूज्य श्री शैलेष मुनिजी म.सा., श्री बलभद्र मुनि जी म.सा. व श्री मुनिन्द्र मुनि जी म.सा. ठाणा 03 दिनांक 13.04.2025 को रात्रि में लगभग 10ः00 से 11ः00 बजे के मध्य कछाला गावं सिंगोली (म.प्र.) में 6 असामाजिक तत्व द्वारा शराब के नशे में पूज्य गुरु भगवंतों से पैसे की मांग के साथ जो मार-पीट की गई। 

श्री अखिल भारतीय सुधर्म जैन संस्कृति रक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त बयान में  बताया कि 
इस सम्बन्ध में संघ एवं समग्र जैन समाज ने एकता का परिचय देकर संज्ञान में लेकर कार्यवाही की। सभी असामाजिक तत्व पुलिस के द्वारा पकड़े गये। पुलिस के द्वारा इनकी रैली निकाली गयी। आज सम्पूर्ण सिंगोली बंद है। भविष्य में  जैन संत-सतियां जी के साथ ऐसा अभद्र, कुकृत्य न हो ऐसी सकल जैन समाज कामना करता है।