लोकसभा सीट पर बैठने की प्रत्याशियों में लगी भागम भाग आखिर कौन निकलेगा दमदार
- By Vinod --
- Saturday, 04 May, 2024
There is a rush among the candidates to sit for the Lok Sabha seat
There is a rush among the candidates to sit for the Lok Sabha seat- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। हरियाणा लोकसभा चुनाव में हॉट सीट तक पहुंचने के लिए प्रत्याशियों की भागमभाग दिन-रात जारी है, लेकिन कौन दमदार सियासत के गलियारे तक पहुंचेगा इस पर से पर्दा 4 जून को उठ पाएगा। इस भागदौड़ में प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला लगातार जारी है। रोहतक सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन किया। प्रदेश में प्रत्याशियों की रैलियों, जनसभाओं और कार्यक्रमों का दौर भी अपने पूरे शुमार पर है। इस बीच शनिवार को अंबाला लोकसभा से चुनाव आयोग को अब तक 19 मिल चुके है और प्रत्याशियों की भागमभाग जारी है।
इस हॉट सीट पर दो अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिनमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से प्रत्याशी नितेश चोपड़ा और जननायक जनता पार्टी से क्षितिज पूनिया, प्रत्याशी किरण पूनिया और भारतीय जनता पार्टी से निधि ने नामांकन दाखिल किए। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से राष्ट्रीय जनलोक पार्टी से प्रत्याशी सुभाष, भारतीय जनता पार्टी से मोहित चौधरी, धर्मबीर सिंह ने नामांकन किया।
फरीदाबाद सीटपर निर्दलीय प्रत्याशी राजेश गौतम, निर्दलीय गिरीराज, राष्ट्र निर्माण कोली, बहुजन समाज पार्टी से विकाश ठाकुर, बहुतन समाज पार्टी से किशन ठाकुर, कांग्रेस के प्रत्याशी विजय प्रताप, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से ज्ञान चंद बेंसला, कांग्रेस से महेंद्र प्रताप सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से सुनील तलवार, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार ने नामांकन भरे। इसी प्रकार ग्रुरुग्राम से जननायक जनता पार्टी से राहुल यादव, भारतीय जनता पार्टी से मनीता सिंह, बहुजन समाज पार्टी से विजय कुमार, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से संपूर्ण आनंद, बहुजन मुक्ति पार्टी से समय सिंह, स्वयं शासन पार्टी से राहुल ठकरान, पीपल्स पार्टी से ईश्वर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी बलवान सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अक्षत गैत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अक्ष व्यास ने नामांकन किए। उधर, बहुजन समाज पार्टी ममता रानी, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से देव गिरी ने नामांकन दाखिल किए।
करनाल लोकसभा सीट से राष्ट्रीय गरीब दल से प्रत्याशी रूप सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कुमार, निर्दलीय नवजोत रंधावा, बहुजन समाज पार्टी से नरिंदर कौर, बहुजन समाज पार्टी से इंदर सिंह, जननायक जनता पार्टी से देवेन्द्र कादियान, जननायक जनता पार्टी से कपिला ने नामांकन भरे। कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से दलविंदर सिंह और दीपक मेहरा, प्रत्याशी सतनाम ने लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद्र खटकर, निर्दलीय प्रत्याशी पताशो देवी, जय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।
इंडियन नेशनल लोकदल से प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने नामांकन किया। निर्दलीय जय प्रकाश शर्मा ने नामांकन किए। रोहतक सीट से 21 नामांकन भरे गए हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन भरा। हुड्डा का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की रीटा शर्मा से है। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी से राजेश, निर्दलीय विनय, एकम सनातन भारत दल से प्रत्याशी सतीश कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी हेमस्वेता मृधा हुड्डा ने अपने नामांकन दाखिल किए।
सिरसा सीट से निर्दलीय जोगिंदर राम ने नामांकन किया। इंडियन नेशनल लोकदल से संदीप, बहुजन समाज पार्टी से लिलु राम, निर्दलीय नवीन, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी से दौलत राम ने नामांकन किया। सोनीपत सीट से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपिंदर सिंह ने, निर्दलीय अश्वनी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से राधेश्याम, आईएनएलडी से अनूप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर ने नामांकन किए।