There are two types of BJP: the real BJP of the country, the BJP of the state is fake: Jawahar again

दो तरह की बीजेपी हैः देश की असली, प्रदेश की बीजेपी नकलीः फिर बोले जवाहर

There are two types of BJP: the real BJP of the country, the BJP of the state is fake: Jawahar again

There are two types of BJP: the real BJP of the country, the BJP of the state is fake: Jawahar again

मंडी:बीजेपी के बड़बोले पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने पहले को अपनी ही पार्टी को प्राईवेट लिमिटेड पार्टी बताया और अब यह कह दिया है कि देश में दो तरह की बीजेपी है। देश में असली बीजेपी काम कर रही है तो प्रदेश में नकली बीजेपी यह बात उन्होंने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। बता दें कि द्रंग से बीजेपी से पूर्व विधायक इस बार विधानसभा चुनावों में टिकट न मिलने के कारण काफी खफा हैं। चुनावों के छह महीनों बाद जवाहर ठाकुर मीडिया के समक्ष आए थे और बीजेपी को प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बताया था। उस बयान के बाद जवाहर ठाकुर को बीजेपी ने नोटिस जारी किया था। उसके बाद अब जवाहर ठाकुर फिर मीडिया में आए और कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के लिए काम करेंगे। देश में जो अभियान आज से चलने जा रहा है, उसमें वो द्रंग विधानसभा क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

मीडिया के माध्यम से नोटिस दिया जो उचित नहीं था

– जवाहर ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि पार्टी ने उन्हें मीडिया के माध्यम से नोटिस दिया जोकि उचित नहीं था। उन्होंने उस नोटिस का जबाव दे दिया है लेकिन जबाव में क्या लिखा है उसका वे अभी मीडिया में खुलासा नहीं करेंगे। आने वाले समय में यदि उचित लगा तो पार्टी को दिए गए जवाब को सार्वजनिक किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा द्रंग विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि वे इन्हें जन-जन तक पहुंचाएंगे