...तो इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा विधायक ने सबसे पहले की थी सीट छोड़ने की पेशकश
...तो इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा विधायक ने सबसे पहले की थी सीट छोड़ने क
देवभूममि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत (Champawat) सीट से विधान सभा उपचुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक ये बात लगभग तय हो गई है. आपको बता दें कि चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ही सबसे पहले CM धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी.
'गहतोड़ी जल्द दे सकते हैं इस्तीफा'
दरअसल ऐसा होने की क्षेत्रीय वजह भी है. चंपावत विधान सभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा (Khatima) से लगी हुई है. वहीं चंपावत के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में मूल रूप से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या भी काफी है. खुद सीएम धामी भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं. ऐसे में चंपावत के निर्वतमान MLA कैलाश गहतोड़ी जल्द ही विधायकी से इस्तीफा दे सकते हैं.
इस तरह बनी रूपरेखा?
विधायक गहतोड़ी पिछले कुछ दिनों से अपने विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. उन्होंने जिला मुख्यालय समेत कई गांवों में जाकर विधान सभा चुनाव में उन्हें और पार्टी को जीत दिलाने के लिए आभार जताया. इसके बाद वो रविवार शाम बनबसा स्थित अपने आवास पहुंचे. बनबसा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वो देहरादून के लिए रवाना हो गए. बता दें कि इस बीच सोशल मीडिया पर भी ये खबर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं देते हुए शेयर की जा रही है.