पड़ोसियों के घरों में कुंडी लगाकर पुलिसकर्मी के घर में चोरी, पकड़े जाने के डर से ले गए CCTV का DVR
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

पड़ोसियों के घरों में कुंडी लगाकर पुलिसकर्मी के घर में चोरी, पकड़े जाने के डर से ले गए CCTV का DVR

Theft in the policeman's house

Theft in the policeman's house

कन्नौजः Theft in the policeman's house: जनपद के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) के सरायमीरा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात चोरों ने बंद पड़े महिला दारोगा(female constable) के मकान को निशाना बना लिया. चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी व जेवरात चोरी कर लिए और फरार हो गए. वारदात के समय चोरों ने आसपास बने घरों की कुंडियां भी बाहर से लगा दी थी. शनिवार को ताला टूटा देख पड़ोसियों ने फोन कर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल रही है. परिजनों के मुताबिक चोर करीब 8 से 9 लाख रुपए का सामान उठा ले गए हैं.

यह पढ़ें: हैवानियत की हदें की पार! फांसी पर लटकाया, बच गई तो गैंगरेप किया; विवाहिता की दर्दभरी कहानी

सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा के पूर्वी बाईपास के पास उर्मिला यादव का मकान बना हुआ है. वह पुलिस विभाग में एसआई (SI) के पद पर कार्यरत है. मौजूदा समय में वह कानपुर में 37 बटालियन पीएसी में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं. शुक्रवार की रात चोरों ने बंद पड़े मकान को निशाना बना लिया. चोर मेनगेट का ताला तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए. चोरों ने घर की सेफ का लॉकर व बक्सों के ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी किया है. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले पड़ोसी उर्मिला के घर के सामने व आसपास बने मकानों की बाहर से कुंडी लगा दी. चोरी करने के बाद चोरों ने अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए. शनिवार को एसआई का मेनगेट का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी. चोरी की सूचना मिलते ही परिवार कानपुर से कन्नौज पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह पढ़ें: शौच के लिए गई महिला का जंगल में मिला शव, ASP बोलें- आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

महिला दारोगा के बेटे ने चोरी की वारदात के बारे में यह बताया..

एसआई उर्मिला यादव (SI Urmila Yadav) के पुत्र धीरेंद्र ने बताया कि बीती रात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार कानपुर में ही रहता है. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन पर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चोर करीब 8 से 9 लाख रुपए के जेवर व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ कर लेकर गए हैं