Theft At Water Supply Pump In Chandigarh: चंडीगढ़ में वाटर सप्लाई पंप पर चोरी, मोटर केबल ले गए चोर
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

चंडीगढ़ में चोरों का कारनामा; वाटर सप्लाई पंप पर कर दिया बड़ा कांड, अब पानी पर हाय-हाय!

Theft At Water Supply Pump In Chandigarh

Theft At Water Supply Pump In Chandigarh

Theft At Water Supply Pump In Chandigarh : चंडीगढ़ में पुलिस (Chandigarh Police) कितनी भी सक्रिय रहे मगर चोर (Thiefs in Chandigarh) अपना काम कर ही जाते हैं| शहर से आयेदिन चोरी की खबरें सामने आती हैं और इस कड़ी में चोरी की जो ताजी खबर सामने आई है| उससे एक परिवार या एक-दो लोगों को नहीं बल्कि कई लोगों को समस्या पैदा हो गई है|

दरअसल, पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर-29 का है| जहां चोरों ने वाटर सप्लाई पंप (Water Supply Pump) पर धावा बोला और बड़ा कांड करते हुए यहां से मोटर केबल चोरी कर तड़ीपार हो गए| वहीं, मोटर केबल चोरी हो जाने से इलाके में सप्लाई में बड़ी रुकावट पैदा हो गई और जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को पानी पर परेशानी का सामना करना पड़ा|

चंडीगढ़ का पॉश इलाका है सेक्टर-29, सप्लाई कर्मी के होते हुए हो गई चोरी

बतादें कि, सेक्टर-29, चंडीगढ़ का पॉश इलाका है और यहां ऐसे चोरी हो जाना बड़ी बात है| मामले (Chandigarh Water Supply Pump Theft) में मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को वीरवार सुबह 7 बजे के आस-पास सूचना मिली कि सेक्टर 29 स्थित वाटर सप्लाई पंप पर रात को चोरी हो गई है| चोर मोटर की केबल चोरी कर ले गए हैं| बतादें कि, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की|

बताया जा रहा है कि, चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम पंप पर सप्लाई कर्मी के होते हुए ही दिया| चोरी के वक्त सप्लाई कर्मी की मौजूदगी पंप पर थी लेकिन कहा जा रहा है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं हो पाई और चोर शातिर तरीके से चोरी कर ले गए| बताया जाता है कि, पंप पर तैनात सप्लाई कर्मियों की तीन शिफ्ट होती हैं| जिसमें एक शिफ्ट सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक, उसके बाद 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, फिर 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक की होती है।फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है| चोरी की इस घटना में अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी|

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी