एसपी ऑफिस से महज 50 कदम पर हुई चोरी, फिर भी FIR नहीं
- By Arun --
- Friday, 23 Jun, 2023
Theft 50 steps away from SP office in Mandi, still no FIR
मंडी:शहर में पुलिस कितनी मुस्तैद है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लिजिए कि एसपी ऑफिस से महज 50 कदम दूर एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अस्थायी दुकानों में सेंधमारी कर 3 हजार रूपए लूट लिए। पीड़ित व्यापारियों ने महिला की गरीबी और बेसहारा बच्चों को देखकर मामले की FIR नहीं करवाई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि यह करतूत उस महिला की है जो शहर में अपने तीन बच्चों के साथ बेसहारा घूमती रहती है। फिर दुकानदार आरोपी महिला के पास पहुंचे और उसके पास से 3000 रुपए बरामद किए। लोकमित्र संचालिका गोलू गुमरा ने बताया कि उसके छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी शिकायत को वापिस ले लिया और कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा है।
महिला को आश्रम में भेजें
लोकमित्र संचालक एस.आर. राजू ने बताया कि यह महिला शहर में अपने तीन बच्चों के साथ घूम रही है। बच्चों को चोरियां करना सिखा रही है। इस महिला और बच्चों को किसी अच्छे से आश्रम में भेजा जाए। उनकी दुकानों पर एक वर्ष पहले भी चोरी हुई थी, जिसके बाद भी पुलिस विभाग ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं, जबकि उनकी दुकानें एसपी ऑफिस के बाहर और सीटी चौकी के नजदीक हैं। एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। रात को गश्त पर तैनात कर्मियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।