मंदिर विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, देखें पूरा मामला
- By Krishna --
- Tuesday, 08 Mar, 2022
outh shot dead over temple dispute
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। किसी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही युवक ने उस पर 3 गोलियां चलाई गईं। गोली लगने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रामपुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव हुसैनपुर निवासी सतपाल उर्फ लल्लू (24 ) मंगलवार को अपने साथियों के साथ गांव के बस स्टैंड पर श्री श्याम भक्तों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर में सेवा कर रहा था। बताया जा रहा है कि तभी अजीत नाम का शख्स उसे वहां बुलाने के लिए पहुंचा और कहा कि कुछ जरूरी बात करनी है और फिर स्कूटी पर बैठाकर उसे अपने प्लॉट पर ले गया।
आरोप है कि वहां पहले से गांव का निर्वतमान सरपंच व कुछ अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने सतपाल को देखते हुए दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इसमें उसे 3 गोलियां लगीं। एक गोली हाथ और एक गोली चेहरे को छूकर निकल गई। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी तरह बचाव करते हुए सतपाल वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सतपाल को उपचार के लिए रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सतपाल उर्फ लल्लू ने गांव के मंदिर के विवाद को लेकर कुछ दिन पहले आरटीआई लगाई थी। इसी रंजिश के चलते उसे गोली मारी गई। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इतना ही बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है। गोली किस कारण मारी गई, इसकी असली वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी।