फरीदाबाद से पलवल तक पीछा कर युवक के सीने में मारी गोली
Youth shot dead in Faridabad
वारदात के बाद हाईवे पर लगा जाम
फरीदाबाद/पलवल अर्थ प्रकाश: Youth shot dead in Faridabad: दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर फरीदाबाद से पीछा कर रहे कार सवार बदमाशों ने शुक्रवार देर रात बघौला गांव के समीप एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 12वीं के एक छात्र की हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान एनआईटी पांच निवासी 19 वर्षीय आर्यन मिश्रा के रूप मे हुई है। वह अपने मकान मालिक के साथ बड़खल स्थित एक मॉल से मैगी खाकर कार से लौट रहा था। एनआईटी थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मृतक आर्यन अपने परिवार के साथ एनआईटी पांच स्थित एक मकान में किराए पर रहता था। शुक्रवार रात करीब नौ बजे आर्यन अपने मकान मालिकन श्वेता गुलाटी, उनके बेटे हर्षित और दो अन्य महिलाओं के साथ बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास एक मॉल में मैगी खाने गए थे। करीब साढ़े 11 बजे वहां से सभी मैगी खाकर कार से एनआईटी पांच स्थित घर लौट रहे थे। कार श्वेता गुलाटी का बेटा हर्षित चला रहा था। जैसे ही पीड़ित परिजन कार से पटेल चौक के पास पहुंचे, पीछे से आई दो कार में सवार युवक उन्हें रूकने का ईशारा किया। उन युवकों के पास पिस्तौल थे। कार में सवार महिलाएं और हर्षित ईशारा करने वालों को पहचान लिया। डर के चलते हर्षित कार नहीं रोका और उसकी गति बढ़ाते हुए पटेल चौक से बड़खल गांव होते हुए अनखीर चौराहे पर पहुंचे। बावजूद दोनों कार में सवार युवक उनका पीछा नहीं छोड़ा। वह पीड़ितों की कार का पीछा करते रहे। इससे डरकर हर्षित बड़खल-सूरजकुंड मार्ग पर सेक्टर-21सी होते बड़खल चौराहा पार कर दिल्ली-आगरा हाईवे पर कार लेकर चला गया और भागले लगा। आरोप है कि इस दौरान बदमाश शोर कर उन्हें रूकने को कह रहे थे और फायरिंग कर रहे थे। उनसे बचने के लिए हर्षित हाईवे के गदपुरी टोल के बैरियर को भी तोड़कर आगे भागा। लेकिन बदमाश बघौला गांव के पास उसकी कार को ओवरटेक कंडक्टर सीट पर बैठे आर्यन के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही आर्यन कार के डैस बोर्ड पर गिर गया। यह देखकर हर्षित कार बीच हाईवे कार रोक दी और सभी कार से उतर गए। कार से उतरने के बाद सभी हाथ ऊपर कर बदमाशों से जान की भीख मांगने लगे। पीड़ित परिजन का कहना है कि इस दौरान भी बदमाशों ने आर्यन के सीने के पास गोली मारी। इससे उसकी हालत और ज्यादा गंभीर हो गई। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
अस्पताल में हुई आर्यन की मौत
पुलिस के अनुसार पीड़ित परिजन तुरंत आर्यन को लेकर पलवल के अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे रेफर कर अजरौंदा चौक स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार दोपहर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एनआईटी थाना की पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सैंकी समझकर आर्यन को मारी गोली
पीड़ितों का कहना है कि आरोपी सैंकी नामक युवक की तलाश में उनका पीछा कर रहे थे। सैंकी से पियूष, पुलकित, अमित उर्फ भूरी आदि आरोपियों की पुरानी रंजिश चल रही है। चूकि कार में सैंकी की मां भी बैठी थी। ऐसे में आरोपियों को शक था कि सैंकी भी कार में होगा। इस शक में उसने कार का पीछा किया और सैंकी समझकर आर्यन को गोली मार दी। जब बदमाशों को लगा कि उसने दूसरे युवक को गोली मार दी है तो वह फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस वारदात के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
आरोपियों की पीड़ितों से है पुरानी रंजिश
पीड़ित श्वेता गुलाटी के मुताबिक उनके पड़ोसी करण शर्मा और उनकी पत्नी के साथ 11 मई एनआईटी एक नंबर निवासी पुलकित भाटिया, पियूष भाटिया, भूरी आदि ने मारपीट की थी। इसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 14 अगस्त को उक्त आरोपियों ने करण शर्मा, यश शर्मा और अक्षय शर्मा के खिलाफ मारपीट आदि का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था
यह पढ़ें:
सेक्टर-12 का टाउन पार्क बदहाल, स्वास्थ्य लाभ लेने को तरसे शहरवासी