फैक्ट्री में कार्यरत युवक की पैर फिसलने से पहली मंजिल से गिरकर हुई मौत

फैक्ट्री में कार्यरत युवक की पैर फिसलने से पहली मंजिल से गिरकर हुई मौत

फैक्ट्री में कार्यरत युवक की पैर फिसलने से पहली मंजिल से गिरकर हुई मौत

फैक्ट्री में कार्यरत युवक की पैर फिसलने से पहली मंजिल से गिरकर हुई मौत

डेराबस्सी, 15 जुलाई


डेराबस्सी के निकटवर्ती गांव कूंडावाला में स्थित एक फैक्ट्री में 23 वर्षीय युवक की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अनीत कुमार पुत्र कमलेश कुमार वासी गेट नंबर 3 खड़क मंगोली पंचकूला हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार कूंडावाला में कोर मेटल क्राफ्ट नामक फैक्ट्री है जहां जनरेटर के पार्ट्स बनाए जाते हैं। मृतक के मामा राहुल ने बताया कि उक्त फैक्ट्री में अनीत कुमार का आज ड्यूटी का पहला ही दिन था। राहुल ने बताया कि वह अनीत के साथ पहली मंजिल पर पेंट का काम कर रहा था। पहली मंजिल पर टिन की छत थी व एक हिस्से में फाइबर शीट लगी हुई थी। अनीत कुमार का पैर काम करते समय फाइबर शीट पर चला गया। फाइबर शीट हल्की होने की वजह से टूट गई  और वह जमीन पर आ गिरा। नीचे गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। 
केस इंचार्ज एएसआई भूपिंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और अनीत के घरवालों को सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।