वायु सेना स्टेशन परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था युवक, बोला- सीबीआई से हूं, ऐसे खुला राज

वायु सेना स्टेशन परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था युवक, बोला- सीबीआई से हूं, ऐसे खुला राज

Attempt to enter Air Force base by posing as CBI

Attempt to enter Air Force base by posing as CBI

आगरा। Attempt to enter Air Force base by posing as CBI: वायु सेना परिसर में सीबीआई अधिकारी बनकर घुसने का प्रयास करते युवक को वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपित अपने मामा और चाचा को साथ लेकर आया था। सेना ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को पुलिस को सौंप दिया गया।

ये है पूरा मामला (this is the whole matter)

घटना 17 अप्रैल की शाम की है। वायु सेना परिसर में 18 वर्षीय युवक को दो लोगों के साथ घुसने का प्रयास करता देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। युवक उन्हें सीबीआई अधिकारी बताकर जबरन घुसने का प्रयास करने लगा। उसने अपना कार्ड दिखाया तो सुरक्षाकर्मियों को शक हो गया। उन्होंने अपने अधिकारियों को बुलवा लिया। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू निवासी गांव बलाईपुर थाना रनेह जिला दमोह मध्य प्रदेश बताया।

पास से सेना का जहाज देखना चाहता था आरोपित (The accused wanted to see the army ship nearby)

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सेना का जहाज करीब से देखना चाहता था। इसलिए यहां आया था। सीबीआई का फर्जी आईडी कार्ड उसने खुद बनाया था। आरोपित के साथ पूछताछ में पकड़े गए दोनों लोगों ने अपने नाम बैजनाथ और महेंद्र बताए। दोनों आरोपित राजू अहिरवार के सगे संबंधी हैं। वायुसेना ने आरोपितों से सघन पूछताछ के बाद उन्हें शाहगंज थाना पुलिस को पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जितेंद्र कुमार ने बताया वायुसेना के वारंट ऑफिसर की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह पढ़ें:

अतीक अहमद को 'शहीद' बताने वाले कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी हिरासत में, कब्र पर रखा था तिरंगा, कहा- भारत रत्न दो

शाइस्ता के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर कसा शिकंजा, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर किया 50 हजार

नोएडा की पॉश सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, पार्क में टहल रही महिला पर किया हमला, भाग कर बचाई जान