साईकिल से स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार का झापड़ बरसते का वीडियो वायरल, जानिए पूरी खबर
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

साईकिल से स्कूल जा रही छात्रा पर बाइक सवार का झापड़ बरसते का वीडियो वायरल, जानिए पूरी खबर

Young Man Slapped the Girl

Young Man Slapped the Girl

Young Man Slapped the Girl: रास्ते में साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को रोकने के बाद एक युवक ने उसकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. 44 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवती लड़की को कई बार थप्पड़ मारती नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने भी बीच-बचाव किया, लेकिन युवक अपना अहंकार दिखाते हुए मौके पर ही खड़ा हो गया. आरोपी युवक ने उसे धमकी भी दी। उसने कहा कि तुम मेरा फोन मत उठाओ, नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। अगर तुम मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं मुँह दिखाने लायक कहीं नहीं जाऊँगा। मैं शादी भी नहीं होने दूंगा और खुद को मार डालूंगा।

कुछ देर बाद वह वहां से चला गया। वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग समेत दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर और पुलिस अधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

यह पढ़ें: Banda Bus Accident : बाँदा में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी 25 लोग घायल, ड्राईवर हुआ फरार

पुलिस अधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनसे घटना की जानकारी ली. पीड़ित छात्र का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र का 11वीं का छात्र स्कूल जा रहा था। पिठला अमावाचिटन गांव के पास पिठला निवासी सूरज सिंह ने अपनी साइकिल रोक ली और थप्पड़ मारने लगा.

युवक छात्रा की पिटाई कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोग उसका विरोध करने की बजाय उसका वीडियो बना रहे थे. इंटरनेट मीडिया पर भी कुछ लोगों ने वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।

यह पढ़ें: महिला वकीलों में 'महाजंग': बाल खींच-खींचकर लड़ीं, जमकर बरसाए थप्पड़, दखिए कोर्ट में ये कैसा तांडव?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने छात्रा के साथ ऐसी हरकत क्यों की। थाना प्रभारी कुमारगंज विवेक सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।