मानव जीवन बचाने में प्राथमिक सहायता करती है औषधि का काम : डॉ. अग्रवाल
मानव जीवन बचाने में प्राथमिक सहायता करती है औषधि का काम : डॉ. अग्रवाल
प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर समापन, 35 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
चंडीगढ़। हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता मानव जीवन बचाने में औषधि का काम करती है। रेडक्रास मानव सेवा में सबसे अग्रणी संस्थान है और प्राथमिक सहायता सहित रक्तदान शिविर के जरिये आमजन को सेवाभावी कार्यों के प्रति प्रेरित करती है।
वे चंडीगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर डॉ. अग्रवाल ने रेडक्रास के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, स्वामी विवेकानंद और भारतमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं दीप प्रज्वलित किया है।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। समय पर चिकित्सीय सहायता न मिलने के चलते घायल व्यक्ति दम तोड़ देता है। इसलिए प्राथमिक सहायता की जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपदा के समय यदि किसी की नई जिंदगी मिल जाए तो इससे बड़ा कोई मानव कार्य नहीं हो सकता है। उद्योगों में काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे आपात स्थिति में एक दूसरे को चिकित्सा सहायता मुहैया करवा सकें। उन्होंने प्रतिभागियों को आह्वान किया कि प्राथमिक सहायता एवम गृह परिचर्या का ज्ञान प्राप्त करके जो भी प्रतिभागी उत्तीर्ण होंगे वह अपने-अपने जिलों में जाकर अन्य लोगों को भी इन विषयों में प्रशिक्षित करेंगे ताकि बहुमूल्य जीवनों को बचाया जा सके। उन्होंने युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान व सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास एवं सेंट जॉन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ावा देन की तमाम रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाए। शिविर निदेशक संजीव धीमान कैंप गी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। प्राथमिक सहायता का दिल्ली से प्रशिक्षण देने आए मास्टर ट्रेनर डॉ. आरके शर्मा एवं अनूप अवस्थी द्वारा तथा गृह प्रक्रिया का प्रशिक्षण जम्मू से आई सुषमा कुमारी ने प्रदान किया एवं प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा प्रदेश के 17 जिलों एवं दिल्ली से आए हुए कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर की रिपोर्ट रोहतक से आए प्रतिभागी विष्णु शर्मा ने बताया कि उन्होंने इतना अच्छा शिविर का प्रबंध कहीं नहीं देखा तथा शिविर में प्रतिभागियों को वह सब बातें सीखने को मिली जिनके बारे में अभास भी नहीं था। नारनौल से आए टेक चंद यादव ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान। नारनौल से प्रतिभागी अशोक कुमार ने मानव सेवा करने हेतु सेंट जॉन की शपथ दिला। शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेंट जॉन हरियाणा राज्य मुख्यालय से युवा रेड क्रॉस फील्ड अधिकारी अनिल कुमार, चंद्रमोहन, लवली सिंह, सूरज, रणजीत एवं गुरदीप सिंह उपस्थित रहे।