Husband Murder: महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

Husband Murder: महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Husband Murder

Husband Murder

संगरूर, 26 नवंबर कुमारदीप अश्क: Husband Murder: प्यार में अंधी हुई एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर(together with lover) अपने पति की गला घोंटकर हत्या(murder of husband by strangulation) कर दी और उसके शव को घर में पहले से ही खोदे गए शौचालय के गड्ढे(dug latrine pit) (25 फीट गहरे) में दबा दिया। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त महिला ने पुलिस के पास अपने पति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवा दी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच की तो सच सामने आ गया। पुलिस ने महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला

संगरूर में पत्रकारों से बातचीत करते एसएसपी सुरिंदर लांबा ने बताया कि बीती 20 नवंबर को जसवीर कौर पत्नी अमरीक सिंह निवासी बख्शीवाला ने अपने पति अमरीक सिंह के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। इसी दौरान 25 नवंबर को इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह मुख्य अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि जसवीर कौर द्वारा अपने पति अमरीक सिंह के गायब होने के संबंध में दिया गया आवेदन झूठा है। मुखबिर ने बताया कि दरअसल आरोपी जसवीर कौर ने 27 अक्तूबर-2022 की रात अपने प्रेमी सुरजीत सिंह के साथ मिलकर हत्या कर दी है और शव को घर में ही दबा दिया है। जिसके संबंध में जसवीर कौर व सुरजीत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

ये हुई पूछताछ

डीएसपी भरपूर सिंह और इंस्पेक्टर दीपइंद्रपाल सिंह प्रभारी सीआईए संगरूर ने पूछताछ के लिए 26 नवंबर को मामले में आरोपी जसवीर कौर व सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में स्वीकार किया कि 27 अक्तूबर की शाम को दोनों ने मिलकर अज्ञात व्यक्ति से नींद की गोलियां लेकर अमरीक सिंह को बेहोश करने के लिए चिकन में मिलाकर खिला दिया। इसके बाद जसवीर कौर ने अपने प्रेमी सुरजीत सिंह के साथ मिलकर गला घोंट कर हत्या कर दी । शव को घर में पहले से खोदे गए शौचालय के गड्ढे (लगभग 25 फीट गहरे) में दबा दिया गया। आरोपियों की शिनाख्त हो गई और उन्हें हिरासत में ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है।

यह पढ़ें: