हरियाणा में पूर्व सरकारों से जुड़े हैं नौकरियों में पैसों का लेनदेन करने वालों के तार: मनोहरलाल
हरियाणा में पूर्व सरकारों से जुड़े हैं नौकरियों में पैसों का लेनदेन करने वालों के तार: मनोहरलाल
क्रॉसर:कहा, विपक्ष सहयोग करे और पैसा मांगने वालों की लीड दे, हम तुरंत कार्रवाई करेंगे
विजिलेंस ने एक लीड के आधार पर ही मांगी थी उनसे रेड करने की परमिशन
-किसानों के एमएसपी मसले पर केंद्र की ओर से बनाई जा रही कमेटी लेगी निर्णय
-कमेटी या केंद्र किसानों पर राज्य में किसान आंदोलन के बाद दर्ज एफआईआर को लेकर जैसा आदेश देगा, उसी अनुसार काम करेंगे
चंडीगढ़, २८ नवंबर (साजन शर्मा)
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि नौकरियों में पैसा लेने वाले व पेपर लीक कराने वालों की जड़ें बहुत गहरी हैं और इसके तार पूर्व की सरकारों से जुड़े हैं। विपक्ष ऐसे मामलों में अंधेरे में तीर न चलाए बल्कि सहयोग कर इस तरह के गैग या व्यकित की जानकारी दे जो सरकारी नौकरियों में पैसे मांगता है। सरकार त्वरित कार्रवाई करेगी और दोषियों को पकड़ेगी। मुख्यमंत्री हरियाणा निवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की ओर से उन्हें सूचना मिली थी कि नौकरियों में पैसे मांगने का कोई मामला सामने आया है जिस पर उन्होंने एजेंसी को तुरंत एकशन में आने का आदेश दिया। रेड करी तो झज्जर से एक युवक को १ करोड़ रुपये की रकम के साथ पकड़ा गया। उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि पैसा एचपीएससी के डिप्टी सेक्रेटरी तक पहुंचाना है। विजिलेंस ने तुरंत फोन करने को कहा तो डिप्टी सेक्रेट्री ने कहा कि आफिस बैठा हूं यहीं पैसा ले आओ। ट्रैकिंग के जरिये विजिलेंस डिप्टी सेक्रेट्री तक पहुंची और ३.६० करोड़ रुपये सहित उसे गिरफतार कर लिया। उससे पूछताछ हुई तो अन्य कई लोगों व सहयोगियों का पता चला। आगे भी इनके जो लिंक मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। सीएम मनोहरलाल ने कहा कि पेपर लीक में भी ४८ लोग पहले उनकी सरकार ने पकड़े हैं। ११ भर्तियां रद् हुई हैं। भर्तियों में भी पुरानी सरकारों के समय से बैठे लोग पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। इस रैकेट को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश है ताकि योग्य व्यकितयों को मैरिट के आधार पर नौकरी मिले। उन्होंने कहा कि हमारे टाइम में योग्यता के हिसाब से ही नौकरी मिल रही है। उनके समय की कोई भर्ती अब तक रद्द नहीं हुई। जिनकी योजनाएं खराब हुई हैं वो शोर मचा रहे हैं। सरकार का मकसद है कि नौकरी केवल और केवल योग्य और मैरिट में आने वाले को मिले। इसके लिए व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है।
हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर एफआईआर रद्द करने को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जिस तरह की हिदायत होगी वैसा कर दिया जाएगा। एमएसपी को लेकर भी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कमेटी बननी है। कमेटी सारे मसलों पर जो राय देगी उसी के अनुरूप वह आगे बढ़ेंगे। मनोहरलाल ने कहा कि अब तीनों कृषि कानून वापिस हो चुके हैं लिहाजा किसानों को जल्द से जल्द अपने घरों को लौट जाना चाहिए।
कोरोना के नये वेरियेंट को लेकर सरकार सतर्क
हरियाणा सरकार कोरोना के नए वेरियेंट को लेकर पूरी तरह से सजग है। जैसी परिस्थितियां भविष्य में रहेंगी, उसके अनुरुप स्वास्थ्य विभाग अपना फैसला लेगा। ज्यादा भीड़ को लेकर आदेश जारी किये गए हैं। कुरुक्षेत्र में आगामी गीता जयंती को लेकर आयोजित समारोह में प्रोटोकाल के मुताबिक तमाम एहतियात रखी जाएंगी। अगर स्थिति विस्फोटक होगी तो उस हिसाब से योजना बनाई जाएगी।