ज्योति मौर्या की तरह अध्यापिका बनते ही बीवी ने छोड़ा पति का साथ, दारोगा से आशिकी
Wife has Relations with Inspector
Wife has Relations with Inspector: उत्तर प्रदेश के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या की तरह अब कौशांबी में भी एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है. यहां के एक पूर्व सैनिक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर अपनी बेवफ़ा पत्नी और एक दारोगा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया है कि उसे धोखे में रख कर आरोपी दारोगा ने उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए. इसकी वजह से उनका परिवार उजड़ गया.
पूर्व सैनिक ने ये भी आरोप लगाया है कि आवाज़ उठाने पर दारोगा उसे फ़र्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है. वही्ं जिले के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच को आगे बढ़ा दिया है.
क्या है पति-पत्नी में विवाद का ये मामला? (What is this matter of dispute between husband and wife?)
ये मामला कौशांबी के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र का है. यहां के विविनियापुर गांव के रहने वाले शरद कुमार पाण्डेय भारतीय वायु सेना में सैनिक के पद पर कार्यरत थे. उनकी शादी साल 2005 मे लखनऊ में हुई थी. सैनिक के दो बच्चे हुए. साल 2010 में पत्नी को शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी मिली.
शरद पाण्डेय के मुताबिक पत्नी ने नौकरी पाने के बाद खुद को ससुराल से अलग करना शुरू कर दिया. साल 2013 में वह झगड़ा कर बच्चों के साथ प्रयागराज के राजरूपपुर मोहल्ले मे रहने लगी. शरद पाण्डेय ने शिकायत दर्ज कराई है कि वहीं आरोपी दारोगा भी तैनात था, जो उसका प्रेमी है.
शरद पाण्डेय का कहना है दोनों के संबंध के बारे में उसे साल 2015 में पता चला. एक दिन उसने जब अपनी पत्नी का मोबाइल देखा तो उसके चैट बॉक्स में दोनों के रिश्ते के कई सबूत मिले.
पीड़ित पति ने थाने में लगाई इंसाफ की गुहार (The victim's husband pleaded for justice in the police station)
शरद पाण्डेय का कहना है मई 2015 में उसकी एक बेटी पैदा हुई, जिसकी उसने डीएनए रिपोर्ट निकलवा रखी है, वह उसकी संतान नहीं है. शरद पाण्डेय के मुताबिक उसकी पत्नी और दारोगा एक ही शहर के रहने वाले हैं और दोनों के अवैध रिश्ते से वो परेशान हैं.
शरद पाण्डेय ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी दारोगा की तरफ से उसे धमकी दी जाती है. पूरे परिवार और समाज में इस मामले की वजह से उसकी बदनामी हुई है. बच्चों की परवरिश और उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
यह पढ़ें:
बर्फीले सियाचिन में आग का कहर, लखनऊ के कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद, कई जवान घायल
दोस्त के साथ बाइक से जा रही छात्रा की हादसे में मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा सरिया बना काल