घर से निकली बारात, बीच रास्ते दूल्हा फरार, फिर मालगाड़ी के सामने खड़े होकर किया सुसाइड
Amethi Groom Sucide News
अमेठी। Amethi Groom Sucide News: बरात छोड़कर भगा दूल्हा बनी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही विवाह की खुशियां गम में बदल गई। दूल्हे की पहचान रायबरेली के सूची निवासी रवि यादव पुत्र राम किशोर यादव के रूप में हुई है। बरात मऊ जा रही थी।
रायबरेली के सूची से शुक्रवार शाम रवि की बरात गाजे-बाजे के साथ निकली। बरात गौरीगंज नगर के सैठा चौराहे के पास पहुंची ही थी। तभी दूल्हा गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। काफी देर तक परिवारजन उसे फोन करते रहे, लेकिन दूल्हा उन्हें अलग अलग जगह बताकर गुमराह करता रहा।
मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया दूल्हा
बताते हैं कि इसी बीच प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रेन पर सवार होकर दूल्हा बनी रेलवे स्टेशन पहुंचा और उतर गया। कुछ देर बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोको पायलट ने घटना कि जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद पाइंट मैन चंदन कुमार द्वारा गौरीगंज रेलवे स्टेशन को घटना की सूचना दी गई। स्टेशन मास्टर संजय ने मेमो देते हुए गौरीगंज कोतवाली को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच शुरू कर दी।
परिवार में कोहराम
दूल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आत्महत्या की वजह क्या रही यह अभी सामने नहीं आया है। रवि की शादी मऊ के घोसी थाना क्षेत्र के नवापुर गांव के रहने वाले आनंद यादव की बहन से तय थी। थानाध्यक्ष श्याम नारायन पांडेय ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। परिवारजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।