यूपी बोर्ड के 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित 47 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने 18 जून शनिवार को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान कर दिया है. यूपी बोर्ड के सचिव के मुताबिक इस बार पुरानी परंपरा के मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किए जाएगा. हालांकि दोपहर 2:00 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होगा. जबकि शाम 4:00 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों से प्रयागराज के बजाय लखनऊ से रिजल्ट घोषित हो रहा था.
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जबकि बोर्ड परीक्षा में 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. हाईस्कूल में कुल 2781654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
जिसमें से 2525007 परीक्षार्थी उपस्थित और 256647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 2411035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित और 160293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये. इसके साथ ही कुल 45 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते धरे गए थे. बोर्ड परीक्षा में 02 अनुचित साधन प्रयोग में, 01 प्रधानाचार्य, 01 केन्द्र व्यवस्थापक व 04 अन्य में से कुल 40 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से 7 मई के बीच सम्पन्न कराया गया . प्रदेश में मूल्यांकन के लिए 271 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की दो करोड़ 60 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों ने पूरा किया था.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें रजिस्टर
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 2022 की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. तीस मार्च को बलिया में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर आउट होने के बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद यह परीक्षा 13 अप्रैल को कराई गई थी. इस तरह से बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है