गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो
DC vs GT IPL 2023
नई दिल्ली। DC vs GT IPL 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स(delhi capitals) को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 4 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल कर इस सीजन (IPL 2023) की लगातार दूसरी जीत हासिल की।
मैच में दिल्ली टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाए। वहीं, 163 रन का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। इस जीत में डेविड मिलर ने मैच विनिंग पारी खेली और उनका साथ साई सुदर्शन ने बखूबी निभाया।
DC vs GT: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंदा (DC vs GT: Gujarat Titans beat Delhi Capitals by 6 wickets)
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ महज 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे। इसके बाद मिचेल मार्श भी 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम की पारी को संभालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वो भी 37 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
सरफराज खान ने 34 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं, डेब्यूटेंट अभिषेक पोरेल ने 20 रन बनाए। उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 36 रनों की पारी खेली और टीम को 162 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
राशिद खान- मोहम्मद शमी ने चटकाए 3-3 विकेट (Rashid Khan- Mohammed Shami took 3-3 wickets)
गुजरात टीम की तरफ से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस मुकाबले में दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट हासिल किए। दोनों ने दिल्ली टीम के बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने से रोका और गुजरात टीम को मजबूती देने का अहम काम किया।
गुजरात टाइटंस की जीत में चमके डेविड-साई-शंकर (David-Sai-Shankar shines in Gujarat Titans' victory)
163 रन का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरूआत खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज गिल और साहा 14-14 रन बनाकर 36 के स्कोर अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों को एनरिक नॉर्ख्या ने आउट किया। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम की पारी को संभाला।
वहीं, साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद अंत में डेविड मिलर ने मिलर परफॉर्मेंस दिखाकर मैदान पर छक्कों की बरसात की। डेविड ने 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के रहे। वहीं, साई ने 29 रन बनाए
यह पढ़ें:
सिर्फ एक और नो बॉल फेंकी तो कह दूंगा अलविदा, धोनी ने सीएसके के गेंदबाजों को दिया अल्टीमेटम
धर्मशाला स्टेडियम की नई आउटफील्ड मे खेले जायेंगे आईपीएल2023 के मैच
RCB की धमाकेदार जीत पर बोले विराट कोहली, कहा- 'आईपीएल का पहला मैच और ऐसा प्रदर्शन...'