अमेरिका के उपराष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के दामाद हैं !

अमेरिका के उपराष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के दामाद हैं !

The Vice President of America is the son-in-law of Andhra Pradesh

The Vice President of America is the son-in-law of Andhra Pradesh

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

विजयवाडा : The Vice President of America is the son-in-law of Andhra Pradesh: (आंध्र प्रदेश) जेडी वेंस उपाध्यक्ष के रूप में उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के विजयवाड़ा से 30 किलोमीटर दूर पर उय्यूर ब्लॉक मुख्यालय की रहने वाली हैं

2014 में उन्होंने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। वैन्स की जीत में उषा की भूमिका अहम है
अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में आ रही है. राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है. इसी वक्त उपराष्ट्रपति कौन होगा इसकी भी चर्चा शुरू हो गई. पिछले चुनाव में भारत की मुल्ला बुन्ना कमला हदीस अमेरिका की उपराष्ट्रपति थीं. इस बार तेलुगू मूल के पति पर्याक्ष हैं। बनता जा रहा हैं वह जेडी हैं और उनकी पत्नी उपा चिलुकुरी भारतीय मूल की महिला हैं उनके माता-पिता भारत से वहाँ चले गए और एका में बस गए है ।



Loading...