सकेतड़ी रोड़ भाजपा कार्यालय के बाहर बेलों को गाड़ी ने मारी टक्कर, हादसे में एक बैल की मौत, एक की हालत गंभीर

सकेतड़ी रोड़ भाजपा कार्यालय के बाहर बेलों को गाड़ी ने मारी टक्कर, हादसे में एक बैल की मौत, एक की हालत गंभीर

Saketdi Road Accedent

Saketdi Road Accedent

पंचकूला, 26 अगस्त 2023। Saketdi Road Accedent: सकेतड़ी में रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने के चलते आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा होते रहता है। बीते शनिवार की देर रात एक गाड़ी ने दो बैलों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बैल की मौके पर बात हो गई, जबकि दूसरे बैल की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक रोड पर स्ट्रीट लाइट न होने के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है। इससे पहले भी स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण कई जानवर और लोग चोटिल हो चुके है। अब तक कई बार प्रशासन को स्ट्रीट लाइट और सड़क संबंधी सूचना भी दी जा चुकी है पर प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलने  के बाद दोनों बैलों की मदद के लिए समाजसेवी भाई कृष्ण भारद्वाज, सोनू कौशिक, ललित शर्मा, दीपक कौशिक, और देवा ठाकुर मौके पर पहुंचे। मृत बैल का अंतिम संस्कार विधिवत् किया  गया है, जबकि दूसरा बैल उपचाराधीन है, इलाज के बाद बैल को गोशाला भेजा जायेगा।

यह पढ़ें:

2 दर्जन नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की ज्वाइन

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की ग्रुप ए और बी पदों पर 20 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा

पंचायतों के बाद अब निकाय चुनावों में बीसी (ए) को आरक्षण का दिया जाएगा लाभ